
Infinix इस वक्त इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज (Infinix Note 40 Series) पर काम कर रही है। इस लाइनअप के तहत Infinix Note 40 और Infinix Note 40 Pro को पेश किया जा सकता है। इन दोनों फोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला है कि अपकमिंग डिवाइसेज को गूगल प्ले कंसोल स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से फोन्स की रैम और प्रोसेसर की जानकारी मिली है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Infinix Note 40 और Note 40 Pro को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। इनके मॉडल क्रामश: X6853 और X6850 है। लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन्स में Android 14 बेस्ड XOS 14 ओएस दिया जाएगा। इनमें 8GB RAM के साथ MediaTek Helio G99 चिपसेट और ARM Mali G57 GPU मिल सकता है।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इनफिनिक्स के अपकमिंग मोबाइल फोन्स में सेंटर पंच होल वाला डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1080 x 2436 पिक्सल होगा। इन फोन के कैमरे का डिजाइन Infinix Note 30 सीरीज के जैसा होगा। वहीं, स्मार्टफोन्स में 5W की वायरलेस और 45W चार्जिंग दी जाएगी। इसके अलावा, फोन्स से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने अभी तक इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप में आने वाले फोन्स में लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसकी कीमत भी मिड रेंज में रखी जाएगी, जिससे Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।
बता दें कि इनफिनिक्स ने इस साल की शुरुआत में Infinix Smart 8 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें Helio G36 प्रोसेसर, 4GB RAM और वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 50MP का AI लेंस मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth v5,0, GPS और USB Type-C पोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language