Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 28, 2024, 11:14 AM (IST)
Infinix Hot 50 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग मोबाइल फोन में MediaTek का प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिल सकती है। इसके आने से भारतीय बाजार में आइटेल, लावा, रियलमी और शाओमी जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलेगी। और पढें: 48MP कैमरा, 5000mAh और 128GB स्टोरेज वाले Infinix Hot 50 5G को 9000 से कम में खरीदें, गजब डिस्काउंट
इनफिनिक्स के अनुसार, Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को 5 सितंबर 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं किया है कि इसकी सेल किस शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। और पढें: 16GB RAM, 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा वाले Infinix Hot 50 5G की पहली सेल आज, Flipkart पर मिल रहा Discount Offer
वेबसाइट पर मौजूद इनफिनिक्स हॉट 50 5जी की फोटो को देखने से पता चलता है कि इसके रियर में एक सीध में तीन कैमरे मिलेंगे। फोन के लेफ्ट साइड में सिम स्लॉट है और राइट में वॉल्यूम व पावर बटन दिया गया है। वहीं, हाल ही में लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिप, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जाएगी। इसको IP54 की रेटिंग मिलेगी और यह 7.8mm पतला होगा। इसके अलावा, फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
इनफिनिक्स ने अभी तक अपने आने वाले हॉट 50 5जी की कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 12 हजार के आसपास रखी जाएगी। यह ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा।
इनफिनिक्स नोट 40 एक्स को इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन में 6.78 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें वर्चुअल रैम के साथ-साथ 5000mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा मिलता है।