
Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव कर दी है। इससे साथ होता है कि फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। इस साइट के जरिए फोन के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई है। फीचर्स की बात करें, तो फोन 7.8mm Slim होगा। साथ ही फोन में दो कलर ऑप्शन पेश किए जाएंगे।
Infinix ने Flipkart पर Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह फोन भारत में 5 सितंबर को लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि यह फोन खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए Infinix Hot 50 5G फोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ चुकी है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन होंगे। इसके अलावा, यह फोन इस सेगमेंट का सबसे पतला फोन होगा। यह 7.8mm पतला होगा। साथ ही पानी से बचाव के लिए इस फोन में IP54 रेटिंग मिलेगी। इस फोन का टच गीले हाथों से भी काम करेगा। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा कटआउट देखा जा सकता है। बैक पैनल के बॉटम में Infinix ब्रांडिंग दी गई है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन HD+ डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1600X720 पिक्सल का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 4GB RAM दिया जा सकता है। फिलहाल, इस फोन से जुड़ी केवल यही जानकारी सामने आई है। जल्द ही लॉन्च के साथ कंपनी फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स भी रिवील कर देगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language