comscore

Infinix Hot 50 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर होगी सेल

Infinix Hot 50 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है, जिसके जरिए फोन के कई फीचर्स व डिजाइन की जानकारी सामने आई है।

Published By: Manisha | Published: Sep 02, 2024, 02:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव कर दी है। इससे साथ होता है कि फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। इस साइट के जरिए फोन के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई है। फीचर्स की बात करें, तो फोन 7.8mm Slim होगा। साथ ही फोन में दो कलर ऑप्शन पेश किए जाएंगे। news और पढें: 48MP कैमरा, 5000mAh और 128GB स्टोरेज वाले Infinix Hot 50 5G को 9000 से कम में खरीदें, गजब डिस्काउंट

Infinix ने Flipkart पर Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह फोन भारत में 5 सितंबर को लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि यह फोन खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। news और पढें: 16GB RAM, 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा वाले Infinix Hot 50 5G की पहली सेल आज, Flipkart पर मिल रहा Discount Offer

Flipkart features Infinix Hot 50 5G

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए Infinix Hot 50 5G फोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ चुकी है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन होंगे। इसके अलावा, यह फोन इस सेगमेंट का सबसे पतला फोन होगा। यह 7.8mm पतला होगा। साथ ही पानी से बचाव के लिए इस फोन में IP54 रेटिंग मिलेगी। इस फोन का टच गीले हाथों से भी काम करेगा। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा कटआउट देखा जा सकता है। बैक पैनल के बॉटम में Infinix ब्रांडिंग दी गई है।

लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन HD+ डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1600X720 पिक्सल का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 4GB RAM दिया जा सकता है। फिलहाल, इस फोन से जुड़ी केवल यही जानकारी सामने आई है। जल्द ही लॉन्च के साथ कंपनी फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स भी रिवील कर देगी।