
Infinix Hot 30i जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने कंफर्म किया है कि यह बजट स्मार्टफोन इस महीने 27 मार्च को पेश किया जाएगा। इसके ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स को पिछले दिनों देखा गया है। अब इस स्मार्टफोन के दो और नए कलर वेरिएंट्स- व्हाइट और ऑरेंज भी सामने आए हैं। फोन के कई फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। आइए, जानते हैं इनफिनिक्स के इस अपकमिंग बजट स्मार्टफोन के बारे में…
इस स्मार्टफोन का स्पेशल ऑरेज कलर वेरिएंट सामने आया है। इसके बैक पैनल में लेदर फिनिशिंग देखी जा सकती है। हालांकि, ब्रांड के इस अपकमिंग बजट स्मार्टफोन के ब्लू और ब्लैक वेरिएंट्स में प्रीमियम ग्लास की तरह दिखने वाला डायमंड फिनिशिंग देखने को मिलेगा। वहीं, इसके लेदर डिजाइन वाले वेरिएंट को मैरीगोल्ड फिनिशिंग के साथ उतारा जाएगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश मिलेगा। साथ ही, डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए फिजिकल साइड माउंटेड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Infinix Hot 30i के फीचर्स की बात करें तो यह बजट स्मार्टफोन 6.6 इंच के IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन MediaTek Helio G37 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन की RAM को वर्चुअली एक्सपेंड भी किया जा सकेगा।
इनफिनिक्स के इस अपकमिंग बजट फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ एक मैक्रो कैमरा मिल सकता है। फोन के बैक में LED फ्लैश भी दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया जा सकता है।
Infinix Hot 30i के अलावा ब्रांड इस सीरीज में Hot 30, Hot 30 Play और Hot 30 Pro को भी जल्द पेश कर सकता है। इसके अलावा इनफिनिक्स Note 30 VIP स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है, जिन्हें आने वाले कुछ महीनों में उतारा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language