Published By: Mona Dixit | Published: Mar 15, 2023, 10:28 AM (IST)
Infinix जल्द अपनी Zero Series को बंद करने वाला है। इसकी जगह वह नई GT Series के स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की तैयारी में है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, नई GT लाइनअप में आने वाले कंपनी का पहला स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro होगा। एक लोकप्रिय टिप्स्टर ने कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन रिवील की है। हैंडसेट को 260W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ते हैं। और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें
Mysmartprice की रिपोर्ट में बताया गया है कि Paras Guglani के अनुसार, Infinix GT Lineup में आने वाला कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro होगा। पारस ने रिवील किया है कि स्मार्टफोन को 2023 की तीसरी तिमाही (Q3 2023) में लॉन्च किया जा सकता है। और पढें: Infinix लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिलेगा Snapdragon प्रोसेसर!
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ टिप किया गया है। साथ ही, इसमें 260W फास्ट चार्जिग वाली 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन
पारस के अनुसार, स्मार्टफोन का मॉडल नंबर X6739 है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला6.8 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। Infinix GT 10 Pro में फोटोग्राफी के लिए कंपनी 200MP का कैमरा देगी।
अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB स्टोरेज होगा। Infinix की नई सीरीज का यह स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेगा। स्मार्टफोन को कंपनी दो कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग और फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आगे आने वाले कंपनी की ओर से कोई घोषणा की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Infinix GT लाइनअप के आने के साथ ही कंपनी अपनी पुरानी जीरो सीरीज को बंद कर देगी ताकि वह नई सीरीज के स्मार्टफोन पर अधिक ध्यान दे सके। Infinix Zero Series के कई स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।