23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

IMC 2024: Jio का धमाका- JioBharat V3 और V4 फोन भारत में लॉन्च, कीमत 2000 से भी कम

IMC 2024 के पहले दिन जियो कंपनी ने अपने 2 सस्ते फीचर फोन JioBharat V3 और V4 को लॉन्च कर दिया है। ये दो फोन छोटा-पैकेज बड़ा धमाका हैं। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Oct 15, 2024, 03:07 PM IST

Jio (1)

IMC 2024 का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में आज 15 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। यह इवेंट 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान विभिन्न टेक कंपनियां अपनी नई टेक्नोलॉजी व डिवाइस से पर्दा उठाएंगी। इसी बीच जियो कंपनी ने अपने 2 किफायती फीचर फोन से पर्दा उठा दिया है। ये कंपनी के 4G फीचर फोन है, जिसका नाम JioBharat V3 और JioBharat V4 है। इन फोन में आपको Jio Suite ऐप्स का एक्सेस और 123 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। JioTV के जरिए आप इस फीचर फोन में 455 लाइव टीवी चैनल्स को एक्सेस कर सकते हैं। वहीं, JioPay के जरिए फीचर फोन से UPI पेमेंट करने की भी सुविधा मिलेगी। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और पीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

JioBharat V3 and V4 Price and availability

कंपनी ने JioBharat V3 और JioBharat V4 4G को 1,099 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। दोनों ही फोन की सेल जल्द ही रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध की जाएगी। इन्हें आप ऑनलाइन Amazon या फिर JioMart के जरिए खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो यह JioBharat phone खरीद के साथ 123 रुपये वाले मंथली रिचार्ज के साथ आ रहा है, जिसमें आपको 14GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

JioBharat V3, JioBahart V4 phones features

फीचर्स की बात करें, तो JioBharat V3 स्टाइल-सेट्रिंक फोन है, जिसमें कंपनी ने मॉर्डन डिजाइन दिया है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इन फोन में Jio Suite ऐप्स का एक्सेस दिया गया है। JioTV के जरिए आपको फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी का एक्सेस मिलता है। JioCinema के जरिए आपको नई फिल्में, सीरीज व वीडियो का एक्सेस मिलता है।

TRENDING NOW

JioPay के जरिए आप फोन से UPI पेमेंट करने में भी सक्षम रहेंगे, जिसमें इन-बिल्ट साउंड-बॉक्स दिया गया है। JioChat के जरिए आप अपने दोस्तों व परिवारवालों से बातचीत कर सकते हैं। फोन की स्टोरेज को आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन की बैटरी 1000mAh की है। इसके अलावा, फोन में आपरो 23 से ज्यादा भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में इन फीचर फोन को एक्सेस कर सकेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language