
Honor जल्द 24GB RAM वाला गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को कंपनी GT सीरीज के तहत बाजार में उतारेगा। इस स्मार्टफोन को कपनी ने पिछले सप्ताह टीज किया था। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी दो डिवाइसेज लॉन्च करेगी, जिनमें Honor 90 GT और Honor X50 GT शामिल हैं। अपकमिंग GT सीरीज के ये फोन 24GB RAM के अलावा अन्य दमदार फीचर्स के साथ आ सकते हैं। इनमें बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ जबरदस्त कैमरा भी दिया जा सकता है।
Honor अपने इन दोनों स्मार्टफोन को घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है। Honor 90 GT को पहले Honor 100 GT के नाम से पेश किए जाने की बात कही जा रही थी। नई लीक रिपोर्ट में फोन को Honor 90GT के नाम से उतारने की बात कही गई है। इस सीरीज के दोनों अपकमिंग फोन के मेन कैमरा में OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर दिया जाएगा। Honor 90 GT में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 मिल सकता है। वहीं, Honor X50 GT में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मिल सकता है।
इन दोनों स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें OLED पैनल दिया जा सकता है, जो हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इनके किसी फीचर की जानकारी सामने नहीं आई है।
चीनी ब्रांड ने भारत में Honor 90 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है। फोन के बैक में 200MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा। ऑनर का यह फोन 4,900mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 66W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language