07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Honor 90 5G शानदार डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक, Amazon पर लाइव हुआ पेज

Honor 90 5G का लैंडिंग पेज Amazon पर एक्टिव हो गया है। इससे पता चला है कि डिवाइस कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, यह मोबाइल MagicOS 7.1 पर काम करेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 01, 2023, 01:30 PM IST

HONOR 90

Story Highlights

  • Honor 90 5G जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • फोन का लैंडिंग पेज Amazon पर लाइव हो गया है।
  • फोन में 200MP का कैमरा मिल सकता है।

Honor 90 5G स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की जा चुकी है। इस डिवाइस से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनसे इसके संभावित फीचर का पता चला है। अब इस मोबाइल फोन का लैंडिंग पेज शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर लाइव हो गया है। इससे पुष्टि हो गई है कि फोन की सेल इस ही वेबसाइट से की जाएगी। इसके अलावा, पेज से स्मार्टफोन के डिस्प्ले और ओपरेटिंग सिस्टम की भी जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि हॉनर 90 के मार्केट में आने से वीवो, सैमसंग, शाओमी, रियलमी और ओप्पो जैसे ब्रांड के मोबाइल को कड़ी चुनौती मिलेगी।

मिलेगा शानदार डिस्प्ले

Amazon India पर एक्टिव पेज के अनुसार, Honor 90 स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। इस डिवाइस में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1.5k और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स होगी। इसकी स्क्रीन DCI-P3 सपोर्ट करेगी।

यह भारत का पहला डिवाइस होगा, जो 380Hz PWM डिमनिशिंग के साथ आएगा। इससे फायदा यह होगा का डिम लाइट में फोन का इस्तेमाल करने से आंखों को नुकसान नहीं होगा।

इस OS पर करेगा काम

Honor 90 5G स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करेगा। इसमें गूगल ऐप और सर्विस का भी सपोर्ट मिलेगा।

ऐसे होंगे अन्य फीचर

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो हैंडसेट के डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच होगा। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा, मोबाइल में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।

फोटोग्राफी के लिए हॉनर 90 में 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर ने अभी तक अपकमिंग हॉनर 90 की कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 35,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

TRENDING NOW

Honor Play 40S की डिटेल

हॉनर ने चीन में पिछले महीने अगस्त में Honor Play 40S से पर्दा उठाया था। फीचर की बात करें, तो हैंडसेट में TFT LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.56 इंच है। फोन में Snapdragon 480 Plus प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language