Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 07, 2023, 11:15 AM (IST)
Honor 90 5G की लॉन्च डेट आ गई है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस फोन के साथ सालों बाद भारत में वापसी कर रही है। इसे मई, 2023 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। स्मार्टफोन के बैक साइड में 200MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। फोन लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इसका पेज पहले ही वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। इससे लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं। आइये, लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन आदि डिटेल में जानते हैं। और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Honor 90 5G पर Discount, दोबारा नहीं मिलेगा मौका
Honor 90 5G भारत में 14 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की सेल डिटेल अभी लीक नहीं हुई है। हालांकि, कंपनी ने यह पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि वह अपने इस फोन की बिक्री भारत में Amazon के जरिए करेगी। सेल डेट लॉन्चिंग के दिन ही पता चलेगी। और पढें: 50MP Selfie Camera Phones: 50MP सेल्फी कैमरे वाले धांसू फोन, Reels बनाने के लिए रहेंगे बेस्ट
फीचर्स की बात करें तो फोन में कटिंग ऐज के साथ क्वाड कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन 200MP के मेन कैमरा से लैस होगा। इसके अलावा, बैक साइड में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।
अपकमिंग स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में 16GB तक RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर रन करेगा। इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
हाल में टिप्स्टर Yohesh Brar ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से ट्वीट करके honor 90 5G की कीमत बताई थी। टिप्स्टर की मानें तो इस फोन को भारतीय बाजार में 30-40 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन में आ सकता है। सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के दिन यानी 14 सितंबर को पता चलेगी।