Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 25, 2025, 01:05 PM (IST)
HMD नेक्स्ट-जेन मॉड्यूलर स्मार्टफोन HMD Fusion 2 पर काम कर रही है। इस डिवाइस को भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में HMD Fusion के अपग्रेडेड वर्जन के तौर लाया जाने वाला है। अब इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इसमें क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, नए कस्टामाइज स्मार्ट आउटफिट भी देखने को मिल सकती हैं, जिन्हें फोन पर लगाया जा सकेगा। और पढें: HMD Pulse 2 Pro फोन का डिजाइन हुई लीक, स्पेसिफिकेशन भी आए सामने!
गैजेट्स 360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि HMD Fusion 2 को 6 अलग-अलग स्मार्ट आउटफिट जेन 2 के साथ लाया जाएगा। इनमें किक-स्टैंड, वायरलेस चार्जिंग, रग्ड, गेमिंग, कैमरा ग्रिप, फ्लैशी, स्पीकर, क्यूआर एंड बारकोड और स्मार्ट प्रोजेक्टर आउटफिट शामिल हैं। और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.58 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेजलूशन एचडी प्लस और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 6s Gen 4 चिप दी जाने की संभावना है। और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा, जबकि फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसको IP65 की रेटिंग भी मिलेगी।
कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, बैटरी से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
स्माफोन कंपनी एचएमडी ने पिछले साल नवंबर में HMD Fusion को भारत में पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत 10,999 रुपये है। इस हैंडसेट में 6.78 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।
यह फोन 108MP प्राइमरी लेंस और 2MP का पोट्रेट सेंसर के साथ आता है। इसमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। साथ ही, सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।