
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2025, 02:52 PM (IST)
Human Mobile Devices (HMD) ने भारत में अपने 2 एंट्री-लेवल फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं। ये फोन HMD 130 Music और HMD 150 Music हैं। इन दोनों ही फीचर फोन को खासतौर पर म्यूजिक लवर्स के लिए पेश किया गया है, जिसमें आपको म्यूजिक कंट्रो, लाउड ऑडियो व बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं इन फीचर फोन के जरिए आप UPI पेमेंट करने में भी सक्षम होंगे। जल्द ही कंपनी मार्केट में एंट्री-लेवल 5G फोन भी लाने की तैयारी कर रही है। यहां जानें कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: HMD Pulse 2 Pro फोन का डिजाइन हुई लीक, स्पेसिफिकेशन भी आए सामने!
कीमत की बात करें, तो HMD 130 Music फोन को कंपनी ने 1,899 रुपये में लॉन्च किया है, जिसमें आपको Blue, Dark Grey और Red कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, HMD 150 Music को 2,399 रुपये की कीमत पेश किया गया है। इस फोन में Light Blue, Purple और Grey कलर ऑप्शन में मिलते हैं। और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां
Brace yourselves for the loudest drop of the year! Stay tuned!
और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
#phonelaunch #HMD #HMDIndia pic.twitter.com/7OCT23iRkS
— HMD India (@HMDdevicesIN) April 2, 2025
-2500mAh बैटरी
-50 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक
-UPI
-FM रेडियो, FM रिकॉर्डिंग
-32GB स्टोरेज
फीचर्स की बात करें, तो इन दोनों ही फोन में बड़े स्पीकर मिलते हैं, जिसके जरिए आपको शानदार म्यूजिक व कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसकी बैटरी 2500mAh की है, जिसके साथ टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 50 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक प्रोवाइड करेगा। वहीं, स्टैंडबाय पर यह 36 घंटे तक चलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें FM रेडियो, FM रिकॉर्डिंग, ब्लूटूथ और SD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इन फोन के साथ आपको UPI पेमेंट सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसमें टेक्स्ट टू स्पीच सॉल्यूशन दिया गया है, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी का सपोर्ट मौजूद है।