comscore

Google Pixel Fold में होगा मजबूत हिंज, लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स लीक

Google Pixel Fold की लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स लीक हुए हैं। इस फोन को अगले महीने पेश किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 4 से होगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 20, 2023, 06:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel Fold अगले महीने लॉन्च हो सकता है।
  • गूगल के फोल्डेबल फोन में मजबूत हिंज मिलेगा।
  • इस फोन का सीधा मुकाबला Samsung के फोल्डेबल फोन से होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel Fold को अगले महीने आयोजित होने वाले एनुअल डेवलपर्स कांफ्रेंस (Google I/O 2023) में पेश किया जा सकता है। गूगल काफी लंबे समय से अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इस फोल्डेबल फोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। यही नहीं, इसका रेंडर भी सामने आया है, जिसमें फोल्डेबल फोन की डिजाइन रिवील हुई है। अब इस फोल्डेबल फोन के बारे में एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक गूगल के इस फोल्डेबल फोन का हिंज अन्य फोल्डेबल फोन के मुकाबले ज्यादा मजबूत होगा। news और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन की पहली झलक आई सामने, रेंडर्स हुए लीक

Samsung, Oppo, Vivo के फोल्डेबल फोन में स्क्रीन को मोड़ने के लिए  लैपटॉप की तरह ही एक हिंज लगा रहता है, जिसके सहारे फोन की फोल्डेबल स्क्रीन मुड़ती है। Google Pixel Fold में इस्तेमाल होने वाला हिंज काफी मजबूत होगा, जिसकी वजह से स्क्रीन क्रैक होने का खतरा कम रहेगा। news और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन Tensor G4 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

मजबूत फोल्डेबल डिस्प्ले

Google Pixel Fold को कोडनेम Felix दिया गया है। इस फोन में स्क्वायरिश मेन डिस्प्ले मिलेगा। फोन के मेन यानी फोल्डेबल डिस्प्ले की साइज 7.6 इंच होगी। वहीं, फोन में 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। फ्रंट या कवर डिस्प्ले में OLED पैनल का इस्तेमाल दिया जाएगा, जबकि फोल्डेबल डिस्प्ले में एडवांस पॉलीमर मटीरियल यूज होगा, जो डिस्प्ले को ज्यादा फ्लेक्सिबल बनाएगा। साथ ही, इसका मजबूत हिंज फोन की स्क्रीन की ड्यूरेबिलिटी को इंप्रूव करेगा। news और पढें: Google Pixel Fold: 4 दिन में खराब हुआ गूगल का फोल्डेबल फोन, यूजर ने बताई वजह

google, google pixel fold, pixel fold

Google Pixel Fold. Image: FrontPageTech

गूगल के पहले फोल्डेबल फोन में Google Tensor G2 चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि फोन लो पावर मोड में 24 घंटे से लेकर 72 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा। फोन का वजन 283 ग्राम तक हो सकता है और इसका सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 4 से होगा। फोन Android 14L ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। गूगल फोल्डेबल फोन के जरिए यूजर्स को बेहतर ऑप्टिमाइज्ड एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेगा। इसके लिए Android 14L में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे।

कितनी होगी कीमत?

Google Pixel Fold की शुरुआती कीमत 1,700 डॉलर यानी लगभग 1.40 लाख रुपये हो सकती है। Google अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को Pixel 7a के साथ 10 मई को पेश कर सकता है। इस फोन की बिक्री 27 जून से शुरू हो सकती है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel Fold खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से Google Pixel Watch फ्री में ऑफर किया जाएगा।