Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 30, 2025, 12:10 PM (IST)
Google Pixel 9a को Pixel 8a के सक्सेसर के तौर पर पेश करने की तैयारी चल रही है। इस अपकमिंग फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे हैंडसेट में मिलने वाले फीचर्स और कीमत की जानकारी मिली है। अब डिवाइस की लॉन्च डेट के साथ-साथ प्री-बुकिंग व सेल डेट सामने आई है। हालांकि, गूगल (Google) की ओर से अभी तक फोन की आधिकारिक लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। और पढें: 256GB स्टोरेज, 48MP कैमरे और Tensor G4 वाले Google Pixel 9a पर 7000 का डिस्काउंट, होगी भारी बचत
GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की प्री-बुकिंग 19 मार्च से शुरू होगी। इससे कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस ही डिवाइस को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी सेल 26 मार्च 2025 से ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। इस हैंडसेट को कई कलर व स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। और पढें: 48MP कैमरा, 8GB RAM और Android 15 OS वाले Google Pixel 9A पर 7000 का Discount, Flipkart का Offer
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गूगल पिक्सल 9ए के बेस मॉडल यानी 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 43,203 रुपये) रखी जाएगी। इसका 256GB मॉडल 599 डॉलर (करीब 51,858 रुपये) में मिलेगा।
गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस डिवाइस में 6.28 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स होगी। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में 48MP का मेन और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है।
इस अपकमिंग मोबाइल फोन में 5,100mAh की तगड़ी बैटरी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। यह ग्राहकों के लिए Obsidian, Porcelain, Iris और Peony कलर में अवेलेबल होगा।
टेक जाइंट गूगल ने गूगल पिक्सल 9 को अगस्त 2024 में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस हैंडसेट में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसमें 50MP का कैमरा और 4700mAh की बैटरी है। यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।