comscore

Google Pixel 9 Series आज होगी लॉन्च, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव इवेंट

Google Pixel 9 Series के तहत कई स्मार्टफोन्स को आज भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इवेंट का आयोजन आज रात को होगा। इसे लाइव देख सकेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 13, 2024, 09:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 9 Series के तहत चार स्मार्टफोन आएंगे।
  • कंपनी इस बार फोल्डेबल स्मार्टफोन भी ला रही है।
  • Made by Google इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 9 Series आज लॉन्च होने वाली है। साल के सबसे बड़े इवेंट में से एक Made by Google का आयोजन आज यानी 13 अगस्त, 2024 को होने वाला है। इसे इवेंट में कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Google Pixel स्मार्टफोन्स के साथ-साथ Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 भी लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी इस बार सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लाएगी। साथ ही, गूगल आज अपने फोल्डेबल फोन से भी पर्दा उठाने वाली है। आइये, जानें इवेंट को कब और कहां लाइव देख सकते हैं। news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Google Pixel 10 फोन 7000 रुपये हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ कुछ समय तक

Google Pixel 9 Series Launch event

Made by Google Event का आयोजन आज यानी 13 अगस्त, 2024 को 10 PT (भारत के समय अनुसार रात 10:30 बजे) आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। इवेंट को Google के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। आज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इवेंट लाइव देख पाएंगे। news और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर

news और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने

क्या-क्या होगा लॉन्च?

गूगल इस इवेंट में Google Pixel 9 Series लॉन्च करेगा। इसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल होगा। इसके अलावा, Google Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 भी पेश किए जाएंगे। इतना ही नहीं, इवेंट में स्मार्टफोन्स के लिए Android 15 भी लॉन्च होगा। इसके अलावा, गूगल की सर्विसेस और ऐप्स को भी कई अपग्रेड मिल सकते हैं। कंपनी इस इवेंट में AI से संबंधित भी कई घोषणाएं कर सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल भारत के लिए 14 अगस्त, 2024 यानी कल एक अलग से इवेंट करेगा, जिसमें इन सभी प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा।