
Google Pixel 9 Series आज लॉन्च होने वाली है। साल के सबसे बड़े इवेंट में से एक Made by Google का आयोजन आज यानी 13 अगस्त, 2024 को होने वाला है। इसे इवेंट में कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Google Pixel स्मार्टफोन्स के साथ-साथ Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 भी लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी इस बार सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लाएगी। साथ ही, गूगल आज अपने फोल्डेबल फोन से भी पर्दा उठाने वाली है। आइये, जानें इवेंट को कब और कहां लाइव देख सकते हैं।
Made by Google Event का आयोजन आज यानी 13 अगस्त, 2024 को 10 PT (भारत के समय अनुसार रात 10:30 बजे) आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। इवेंट को Google के YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। आज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इवेंट लाइव देख पाएंगे।
गूगल इस इवेंट में Google Pixel 9 Series लॉन्च करेगा। इसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल होगा। इसके अलावा, Google Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 भी पेश किए जाएंगे। इतना ही नहीं, इवेंट में स्मार्टफोन्स के लिए Android 15 भी लॉन्च होगा। इसके अलावा, गूगल की सर्विसेस और ऐप्स को भी कई अपग्रेड मिल सकते हैं। कंपनी इस इवेंट में AI से संबंधित भी कई घोषणाएं कर सकती है।
You had me at “Oh hi.”
Get ready for a whole new era of phones and tune in tomorrow for #MadeByGoogle at 10am PT: https://t.co/m7IiTGRaAb pic.twitter.com/xSEf0vyYqk
— Made by Google (@madebygoogle) August 12, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल भारत के लिए 14 अगस्त, 2024 यानी कल एक अलग से इवेंट करेगा, जिसमें इन सभी प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Out with the old. In with the fold. Google Pixel 9 Pro Fold, for the first time in India. ✨
Learn more at: https://t.co/72BVe5FKyB pic.twitter.com/5b0cAFs0qd
— Google India (@GoogleIndia) July 19, 2024
TRENDING NOW
Author Name | Mona Dixit
Select Language