comscore

Google Pixel 8 सीरीज का इंतजार खत्म, 4 अक्टूबर को होगी लॉन्च

Google Pixel 8 Series की लॉन्च डेट कंपनी ने रिवील की है। गूगल की यह अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज अक्टूबर में पेश होगी। इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में लंबे समय से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थी।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 31, 2023, 08:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 8 Series की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म की है।
  • इस सीरीज के साथ गूगल अपने Buds A को भी लॉन्च कर सकता है।
  • गूगल ने Instagram Threads के जरिए Pixel 8 सीरीज की लॉन्च डेट बताई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 8 Series की लॉन्च डेट आ गई है। गूगल ने अपने Instagram Threads और X (Twitter) हैंडल से अपकमिंग पिक्सल 8 सीरीज की लॉन्च डेट रिवील की है। Apple Event के बाद यह टेक जगत का एक और बड़ा इवेंट होगा। पिछले कुछ समय से गूगल के इन प्रीमियम डिवाइसेज के बारे में लीक रिपोर्ट्स सामने आ रहे थे। गूगल का यह एक इन-पर्सन इवेंट होगा। कंपनी ने इसके लिए इन्वाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। एक दिन पहले ही Apple ने भी अपने iPhone 15 सीरीज के इवेंट के लिए इन्वाइट भेजा था। गूगल पिक्सल 8 सीरीज का लॉन्च इवेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा। news और पढें: Google Pixel 8 की कीमत में सीधे 31000 की गिरावट, हाथ से न निकल जाए सुनहरा मौका

iPhone का उड़ाया मजाक

Google ने Pixel 8 Series के लॉन्च डेट वाले पोस्ट में भी Apple iPhone के कैमरे का मजाक उड़ाया है। Googlepixels के Instagram Threads हैंडल से किए गए पोस्ट में एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें iPhone और Pixel डिवाइसेज के कैमरे को कंपेयर किया गया है। इस वीडियो में Pixel और iPhone के कैमरा मॉड्यूल को एक खीरे के स्लाइस से ढ़का गया है। अपने पोस्ट में गूगल ने पिक्सल डिवाइसेज में AI फीचर इस्तेमाल किया जाना कंफर्म किया है। news और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर

Google I/O 2023 में पेश हुए Pixel Fold और Pixel Tablet को अब अमेरिकी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। गूगल के इस इवेंट में Pixel 8, Pixel 8 Pro के साथ-साथ Pixel Buds A सीरीज को भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, गूगल के Thread पोस्ट में इन डिवाइसेज के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है।

Pixel 8 Series के संभावित फीचर्स

Pixel 8 सीरीज में Tensor 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस सीरीज के दोनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएंगे। साथ ही, फोन में 12GB RAM + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। गूगल की यह सीरीज 48MP के मेन कैमरा के साथ आ सकती है। इसके अलावा इसमें USB Type C फास्ट चार्जिंग, Android 14 जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

गूगल इस सीरीज में कई ऐसे AI फीचर्स का इस्तेमाल कर सकता है, जो iPhone यूजर्स को नहीं मिलते हैं। इसे लेकर गूगल कुछ समय से ऐड कैंपेन भी चला रहा है, जिसमें Apple iPhone का मजाक उड़ाया जाता है। Pixel 8 सीरीज के साथ Android 14 को भी ग्लोबली रोल आउट किया जा सकता है।