06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की डिटेल लीक, कई फीचर्स में दिखेगा AI का दम

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro में AI बेस्ड कई फीचर्स मिलने वाले हैं। गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के फोटो, वीडियो, कैमरा और नोटिफिकेशन आदि में AI वाला फीचर मिल सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 25, 2023, 04:23 PM IST

Pixel-8-Series

Story Highlights

  • Google Pixel 8 Series के कैमरा में AI बेस्ड फीचर मिल सकता है।
  • पिक्सल 8 सीरीज में इसके अलावा कई और AI बेस्ड फीचर मिलेंगे।
  • गूगल असिस्टेंट के जरिए इसके नोटिफिकेशन का रिप्लाई किया जा सकेगा।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro में AI बेस्ड कई फीचर्स मिलने वाले हैं। गूगल की यह अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज अगले महीने लॉन्च हो सकती है, जिसमें ग्रुप फोटो की क्वालिटी, वीडियो रेजलूशन समेत कई अपग्रेड्स मिल सकते हैं। गूगल की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में वॉइस असिस्टेंट बेस्ड नोटिफिकेशन रिप्लाई का भी फीचर दिया जा सकता है। इस साल आयोजित Google I/O में अमेरिकी टेक कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल BardAI को लॉन्च किया था। इस टूल को कंपनी धीर-धीरे अपनी सभी सर्विसेज में इस्तेमाल कर रही है। AI इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में भी इसे यूज कर सकती है।

AI वीडियो टूल

मिशाल रहमान ने गूगल की अपकमिंग Pixel 8 Series की डिटेल्स X पर शेयर की है। रहमान के मुताबिक, पिक्सल सुपरफैंस ने अपकमिंग डिवाइसेज के लिए सर्वे की शुरुआत की है। कंपनी फैंस द्वारा सजेस्ट किए गए फीचर्स को अपने अपकमिंग फोन में इस्तेमाल कर सकती है। इन सर्वे से मिली जानकारी के मुताबिक, गूगल पिक्सल 8 सीरीज में यूजर्स कैप्चर किए गए वीडियो से नॉइज को हटा सकेंगे। इसके लिए AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। Pixel 8 Series में AI Video नॉइज रिमूवल फीचर मिल सकता है, जो ऑडियो मैजिक इरेजर की तरह काम कर सकता है।

AI नोटिफिकेशन टूल

इसके अलावा फोन में ग्रुप फोटो के लिए भी AI टूल का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन के कैमरा में मिलने वाले इन फीचर्स के जरिए फोन से ली गई तस्वीर को बेहतर बनाया जा सकेगा। साथ ही, ग्रुप फोटो में अगर कोई अनचाहा ऑब्जेक्ट दिखेगा, तो इसे रिमूव किया जा सकता है। सैमसंग ने OneUI 4 के साथ भी ऐसा ही कुछ ऑब्जेक्ट इरेजर टूल दिया था। इसके अलावा Pixel 8 Series में आने वाले नोटिफिकेशन को गूगल असिस्टेंट के जरिए रिप्लाई किया जा सकेगा। इसके लिए अपकमिंग फोन में डेडिकेटेड रिस्पॉन्स टूल जोड़ा जाएगा।

TRENDING NOW

Pixel 8 Series के संभावित फीचर्स

गूगल पिक्सल 8 सीरीज को Tensor 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इस सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। साथ ही, फोन में 12GB RAM + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। गूगल की यह सीरीज 48MP के मेन कैमरा के साथ आ सकती है। इसके अलावा इसमें USB Type C फास्ट चार्जिंग, Android 14 जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language