Published By: Mona Dixit | Published: Jun 19, 2023, 12:19 PM (IST)
Image- (Pixel 7 Pro)
Google Pixel 8 Series काफी समय से चर्चा में है। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, खबरों के अनुसार, सैमसंग अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज को इस साल के अंत में पेश करेगा। सीरीज के तहत यूजर्स को दो स्मार्टफोन Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro देखने को मिलेंगे। लॉन्च से कई महीनों पहले ही स्मार्टफोन्स की लीक रिपोर्ट्स आना शुरू हो गई हैं। इससे फोन्स के खास फीचर्स का खुलासा हो रहा है। हाल में आई लीक में अपकमिंग सीरीज की डिस्प्ले डिटेल सामने आई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर
Android Authority की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 8 Pro को कंपनी 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लाने वाली है। इसे फ्लैट डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। पिछले जेनरेशन से अलग इस फोन में कम स्क्वायर की जगह अधिक राउंट कॉर्नर वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा। और पढें: Google Pixel 8 Pro पर सीधा 29 हजार का भारी डिस्काउंट, हजारों रुपये बचाने का सुनहरा मौका
वहीं, पिक्सल 8 की बात करें तो इसे कंपनी 6.17 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ पेश करेगी। रिपोर्ट की मानें तो इसका पिक्सल रेलजलूशन 2,400 x 1,080 और Pixel 8 Pro का 2,992 x 1,344 होगा।
गूगल इन दोनों स्मार्टफोन को बेहतर ब्राइटनेस के साथ लाएगा। स्मार्टफोन्स में 1600nits तक पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। Google pixel 7 Series की बात करें तो इसमें 1000 nits तक का पीक ब्राइटनेस मिलती है।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इन अपकमिंग स्मार्टफोन को बेहतर रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लाएगी। पिक्सल 8 की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 100Hz से 120Hz तक होगा। वहीं, पिक्सल 8 प्रो में यूजर्स 5hz से लेकर 120Hz तक रिफ्रेश रेट के बीच स्विच कर पाएंगे।
इससे पहले आई लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया था। दोनों स्मार्टफोन को गूगल 50MP Samsung GN2 के प्राइमरी सेंसर के साथ ला सकती है। प्रो वेरिएंट में 64MP ke Sony IMX787, 48MP का Samsung GM5 टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है।
पिक्सल 8 को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, Google Pixel 8 Series के इन स्मार्टफोन में Google Tensor G3 प्रोसेसर दिया जाएगा। ये Android 14 के साथ आ सकते हैं।
इसके अलावा, अभी फोन्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्दी इनकी लॉन्चिंग और फीचर्स के बारे में काफी कुछ बता सकती है।