
CMF Phone (1) की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन को जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसके टीजर को देखने से पता चलता है कि फोन के बैक में लेदर फिनिश मिलेगी। यह फोन ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगा। इसके आने से शाओमी (Xiaomi), वीवो (Vivo) और ओप्पो (OPPO) जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स में जोरदार टक्कर मिलेगी।
कंपनी के मुताबिक, CMF Phone (1) को शानदार डिजाइन दिया जाएगा, जो लोगों को बहुत पसंद आएगा। फिलहाल, इस हैंडसेट के डिजाइन और डायमेंशन को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। असल जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
Introducing CMF Phone 1. Wonderful by design.
Leveraging @nothing‘s innovation and meticulous attention to design, it serves as a wonderful entry point to our entire product ecosystem.
As others overlook this category, we’re giving it our full attention.
Coming soon. pic.twitter.com/gaeRCjuTC9
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) June 6, 2024
पिछली लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो सीएमएफ फोन (1) में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका साइज 6.67 इंच होगा। इस फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर सहित 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
सीएमएफ फोन 1 में 5000mAH की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग सीएमएफ फोन 1 को जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 23,290 रुपये से शुरू हो सकती है। यह फोन कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा।
CMF Buds 2024 को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इस ईयरबड्स को 2499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें एचडी माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिससे क्लियर वॉइस मिलती है। इसमें शानदार साउंड के लिए 12.4mm के ड्राइवर दिए गए हैं। इसको फास्ट पेयर का सपोर्ट भी मिला है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 8 घंटे तक चलने में सक्षम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language