comscore

CES 2024: TCL ने पेश की नई स्मार्टफोन सीरीज, डुअल स्पीकर के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

Consumer Electronics Show CES 2024 इवेंट में TCL 50 सीरीज को लॉन्च किया था। इस लाइनअप के तहत 5 डिवाइस को उतारा गया है। इन फोन में NXTPAPER 3.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 09, 2024, 04:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • CES 2024 इवेंट चल रहा है।
  • इस इवेंट में TCL 50 स्मार्टफोन सीरीज को पेश किया गया है।
  • इस लाइनअप के तहत पांच फोन को उतारा गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Consumer Electronics Show CES 2024 में स्मार्ट टीवी ब्रांड TCL ने हाल ही में 118 इंच का मिनी LED टीवी लॉन्च किया था। अब टेक कंपनी ने TCL 50 स्मार्टफोन सीरीज को पेश किया है। इस लाइनअप में सात डिवाइस को शामिल किया गया है। इन सभी मोबाइल फोन्स में HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स में दमदार बैटरी, मिड रेंज प्रोसेसर के साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनका मुकाबला ग्लोबल मार्केट में शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियों के फोन्स से होगा। news और पढें: CES 2024: ASUS ने पेश किया डुअल स्क्रीन वाले धांसू लैपटॉप, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

TCL 50 सीरीज में आते हैं ये स्मार्टफोन्स :-

1. TCL 50 XE NxtPaper 5G
2. TCL 50 XL NxtPaper 5G
3. TCL 50 SE
4. TCL 50 5G
5. TCL 50 XE 5G
6. TCL 50 XL 5G
7. TCL 50 LE news और पढें: CES 2024: 11 इंच डिस्प्ले के साथ Lenovo Tab M11 हुआ लॉन्च, जानें दाम

ऊपर बताए गए पहले दो स्मार्टफोन में NXTPAPER 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक पिक्चर की शार्पनेस, कलर, कंट्रास्ट और मोशन को बरकरार रखते हुए हानिकारक ब्लू लाइट को 61 प्रतिशत तक कम करती है। इससे यूजर की आंखों को जरा-सा भी नुकसान नहीं होगा। इससे किताबें पढ़ने जैसा अनुभव मिलेगा। वहीं, फोन्स में DC डिमिंग के आने से यूजर की आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा। news और पढें: CES 2024: Honda ने पेश की फ्यूचरिस्टिक वैन, देखें फोटो

TCL 50 XL 5G में 6.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें डीटीएस सराउंड साउंड के साथ 5,010mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, TCL 50 XE 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दो स्पीकर के साथ 5,010mAh की बैटरी मिलती है।

TCL 50 LE सीरीज का सबसे सस्ता डिवाइस है। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, स्मार्टफओन में 13MP का मेन कैमरा, डुअल स्पीकर और 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।

नहीं किया कीमत का ऐलान

टीसीएल ने अभी तक TCL 50 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन सीरीज की प्राइसिंग डिटेल MWC 2024 में साझा की जा सकती है, जो कि इस महीने के अंत में आयोजित होने वाला है।

टैबलेट हुए पेश

आपको बता दें कि टीसीएल ने स्मार्टफोन सीरीज के अलावा दो नए टैबलेट्स को भी पेश किया है। इनका नाम TCL NXTPAPER 14 Pro और TAB 10 NXTPAPER 5G है। सबसे पहले NXTPAPER 14 Pro की बात करें, तो इसमें 14 इंच का 2.8के रेजलूशन वाला डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट मिलती है। इसमें 12GB तक RAM और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 12000mAh की बैटरी दी गई है।

TAB 10 NXTPAPER 5G में 10.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह टैब Android 14 पर काम करता है।