comscore

Apple Event 2025: iPhone 17 और iPhone 17 Air हुए लॉन्च, जानें कीमत और सेल डेट

Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज लॉन्च हो गई है। iPhone 17 और iPhone 17 Air इस सीरीज के किफायती मॉडल है, जिसमें आपको 48MP कैमरा व A19 और A19 Pro जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha | Published: Sep 09, 2025, 11:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Event 2025: Awe Dropping इवेंट के दौरान फाइनली iPhone 17 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार नए आईफोन मॉडल्स iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश किए हैं। आईफोन 17 एयर Apple iPhone सीरीज का एक नया एडिशन है, जो कि कंपनी का सबसे स्लिम आईफोन मॉडल है। वहीं, दूसरी ओर iPhone 17 में A19 चिप दी गई है। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

iPhone 17 Price in India and Sale

कंपनी ने iPhone 17 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 82,900 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, 512GB स्टोरेज की कीमत 1,02,900 रुपये है। इस फोन में Lavender, Mist Blue, Sage, White और Black कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 Air Price in India and Sale

iPhone 17 Air के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,19,900 रुपये है। वहीं, 512GB की कीमत 1,39,900 रुपये है। टॉप 1TB मॉडल की 1,59,900 रुपये में आया है। एयर में कंपनी ने Sky Blue, Light Gold, Cloud White और Space Black कलर ऑप्शन पेश किए हैं। इन दोनों ही मॉडल्स की प्री-बुकिंग 12 सितंबर शाम 5.30 बजे शुरू होगी। वहीं, सेल 19 सितंबर से शुरू की जाएगी। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

iPhone 17 Specs

Apple कंपनी ने iPhone 17 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसके साथ 120Hz ProMotion मिलेगा। डिस्प्ले में 3000 Nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें Ceramic Shield 2 मिलता है, जो कि फोन डेली स्क्रैच से बचाता है। इसके अलावा, यह फोन A19 चिप से लैस है। इसके साथ Apple Intelligence फीचर्स का एक्सेस मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए आईफोन 17 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48MP का Fusion Ultra Wild कैमरा मिलता है। इसके साथ 12MP का Macro सेंसर मौजूद है। Central Stage फीचर मिलता है। सेल्फी के लिए 18MP Center Stage फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन 10 मिनट की चार्जिंग पर यह आईफोन 8 घंटे तक यूज किया जा सकता है।

iPhone 17 Air Specs

iPhone 17 Air की बात करें, तो यह 5.6mm पतला फोन है। इस फोन में 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। इसके साथ भी आपको 120Hz ProMotion मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन A19 Pro चिप से लैस है, जोकि किसी फोन में मौजूद सबसे फास्टेस्ट सीपीयू है। इसमें AI फीचर का भी एक्सेस मौजूद है। इस आईफोन में वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है, जिसके लिए N1 चिप दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए आईफोन 17 एयर में सिंगल कैमरा दिया गया है, जो कि 48MP Fusion का है। वहीं, दूसरी ओर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 18MP का Center Stage फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें भी 2x ऑप्टिकल जूम और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है। आईफोन 17 एयर में eSim Only मॉडल है। iOS 26 के साथ स्मार्ट बैटरी फीचर्स मिलते है। इसमें ऑल-डे बैटरी लाइफ मिलती है। इसके लिए दो कस्टम केस भी पेश किए गए हैं, जिसमें ट्रांसपेरेंट व लाइटवेट फ्रेम कवर मिलते हैं।