Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 19, 2023, 05:13 PM (IST)
Microsoft और Mojang Studios ने आज अपने पॉपुलर गेम Minecraft के नए वर्जन को रिलीज कर दिया है, जिसका नाम ‘Minecraft Legends’ है। इस गेम को अब प्लेस्टेशन से लेकर पीसी गेम पास तक के यूजर्स खेल सकेंगे। इस नए वर्जन में प्लेयर्स को कई प्लेइंग मोड्स मिलेंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में माइनक्राफ्ट लैजेंड्स को केवल Xbox यूजर्स के लिए पेश किया था।
कंपनी के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, Minecraft Legends में प्लेयर्स हीरो के रोल में खेल सकते हैं। इसमें प्लेयर्स को अपने दोस्तों को सहयोगी के तौर पर जोड़ने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, प्लेयर्स गेम में अपना राज्य बना सकेंगे, जिसकी उन्हें दूश्मनों से रक्षा करनी होगी। साथ ही, प्लेयर्स को गेम में पिगलिन्स को भी ध्वस्त करना होगा।
माइनक्राफ्ट लेजेंड्स गेम में तीन गेमिंग मोड दिए गए हैं। सबसे पहले Campaign Mode की बात करें, इसमें प्लेयर को अकेले अपनी जमीन बचाने के लिए दुनियाभर के प्लेयर्स से लड़ना होगा। दूसरा है Co-op Mode। इसमें प्लेयर अपने दोस्तों को सहयोगी के तौर पर ऐड कर सकते हैं, जो बैटल के समय उनके बहुत काम आएंगे। साथ ही, प्लेयर्स को अपने दोस्तों के साथ रिसोर्सेज शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी।
तीसरा है PvP Mode, जिसमें प्लेयर अपने दोस्तों के विरोध खेल सकते हैं। इसके अलावा, गेम में पब्लिक मैचमेड गेम्स भी मिलेंगे। इसमें प्लेयर्स दो ग्रुप में बट जाएंगे। इसके बाद जो भी टीम सबसे पहले दूसरे के बेस को ध्वस्त करेगी, वो विजेता होगी।
कंपनी के मुताबिक, इस मोड को खेलने के लिए प्लेयर्स को campaign मोड पूरा करना होगा। इसमें प्लेयर्स को मंथली चैलेंज मिलेंगे, जिन्हें कंप्लीट करने पर शानदार रिवॉर्ड मिलेंगे।
Minecraft Legends को दो एडिशन में पेश किया गया है। इसके स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 39.99 डॉलर (करीब 3,283 रुपये) है। जबकि, इसके Deluxe एडिशन को 49.99 डॉलर (करीब 4,104 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसमें प्लेयर्स को हीरो और माउंट स्किन मिलेंगी।
माइनक्राफ्ट लेजेंड्स गेम Xbox Series X, Xbox Series S, Xbox One, Nintendo Switch, PlayStation 5, PlayStation 4, Steam, Windows 11, Windows 10, PC Game Pass, Xbox Game Pass और Xbox क्लाउड गेमिंग पर अवेलेबल है।