comscore

Microsoft Xbox PC Game Pass सर्विस 40 देशों में हुई लॉन्च, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल

Xbox PC Game Pass सर्विस 40 देशों में लॉन्च हो गई है। इस सर्विस के तहत यूजर्स को विंडोज पर सैकड़ों पीसी गेम्स की लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 12, 2023, 05:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft की Xbox PC Game Pass सर्विस 40 देशों में लॉन्च हो गई है।
  • इस सर्विस के तहत यूजर्स को विंडोज पर सैकड़ों पीसी गेम्स की लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा।
  • साल 2019 में इस सेवा को भारत में रिलीज किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक जाइंट Microsoft ने Xbox PC Game Pass सर्विस को दो महीने टेस्टिंग करने के बाद आखिरकार आज 40 देशों में लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के तहत प्लेयर्स League of Legends और Valorant जैसे शानदार गेम्स खेल सकेंगे। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को सब्सक्रिप्शन पैक खरीदना होगा। कंपनी का कहना है कि हमें पीसी गेम पास की टेस्टिंग के दौरान यूजर्स की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यही वजह है कि आज हमने इस सेवा को रोलआउट किया है। news और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!

कंपनी ने आगे कहा कि यूजर Xbox.com/pcgamepass वेबसाइट पर जाकर गेम पास की सब्सक्रिप्शन के बारे में जान सकते हैं। यहां उन्हें सर्विस की कीमत और साइन-अप जैसी जरूरी जानकारी मिलेगी। इस सेवा से जुड़ने वाले यूजर्स को विंडोज पर सैकड़ों पीसी गेम्स की लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

इन देशों में एक्टिव है सर्विस

Algeria, Bahrain, Bolivia, Bosnia and Herzegovina, Bulgaria, Costa Rica, Croatia, Cyprus, Ecuador, Egypt, El Salvador, Estonia, Georgia, Guatemala, Honduras, Iceland, Kuwait, Latvia, Libya, Liechtenstein, Lithuania, Luxembourg, Malta, Moldova, Montenegro, Morocco, Nicaragua, North Macedonia, Oman, Panama, Paraguay, Peru, Qatar, Romania, Serbia, Slovenia, Tunisia, Ukraine और Uruguay। news और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर

जल्द रोलआउट होगा Friends & Family प्लान

कंपनी इस वक्त Friends & Family प्लान लाने की योजना बना रही है, जिससे सब्सक्राइबर्स प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर सकेंगे।

साल 2019 में माइक्रोसॉफ्ट ने Xbox Game Pass सर्विस को भारत में लॉन्च किया था। पिछले साल ही कंपनी ने Xbox Game Pass, PC Game Pass और Xbox Live Gold मेंबरशिप की कीमत में कटौती की थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में AI टेक्नोलॉजी बेस्ड इमेज क्रिएटर टूल को लॉन्च किया था। यूजर इस सुविधा के जरिए लैंग्वेज डिस्क्रिप्शन को डिजिटल इमेज में तब्दील कर सकते हैं। यह टूल यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट ऐज ब्राउजर मिलेगा। यह फीचर ओपन एआई द्वारा क्रिएट किए गए DALL-E से लैस है।