
पुणे बेस्ड इंडियन डेवलपर SuperGaming ने अपने अपकमिंग बैटल रॉयल शूटर Indus का Pre-Alpha गेमप्ले ट्रेलर आज यानी 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के दिन रिवील कर दिया है। डेवलपर नए गेमप्ले ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए लंदन में कई स्थानों पर जा रहा है। ट्रेलर के साथ-साथ सुपरगेमिंग ने Indus की प्री-रजिस्ट्रेशन डिटेल भी शेयर की है।
एंड्रॉइड डिवाइस वाले प्लेयर्स अब गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। हालांकि, आईफोन या iOS यूजर्स को इसके लिए थोड़ा और इतंजार करना होगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Indus प्री-अल्फा गेमप्ले ट्रेलर में कुछ एक्शन से भरपूर मुकाबला, विरलोक का नक्शा और कुछ वेपन दिखाए गए हैं। ट्रेलर में गेम के कैरेक्टर स्किन्स की एक झलक भी देखने को मिल रही है। इसे पैरागन्स कहा जाता है। गेमप्ले के ट्रेलर में मैप पर विभिन्न स्थानों और गनफाइट्स को दिखाया गया है कि ताकि प्लेयर्स समझ पाएं कि वे उन्हें इस गेम में किस प्रकार का बैटल रॉयल एक्पीरियंस मिल सकता है।
सुपरगेमिंग के सह-संस्थापक और CEO रॉबी जॉन ने कहा है कि जैसा कि वे इंडस बना रहे हैं और साल दर साल इसके गेमप्ले को डेवलप होते देख रहे हैं। वे इसे बाकी दुनिया के साथ शेयर करना चाहते थे।
Google play Store के जरिए एंड्रॉयड डिवाइस के लिए Indus प्री-रिजस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ऐप स्टोर के माध्यम से iOS और iPadOS के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू हो जाएंगे। गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करने वालों को धमाल रिवॉर्ड मिलेंगे।
अभी डेवलपर ने गेम की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। इस साल Indus मल्टीपल कम्युनिटी प्लेटेस्ट होस्ट कर रहा है। सुपरगेमिंग जल्द ही 2023 के लिए पहले इंडस कम्युनिटी प्लेटेस्ट की घोषणा करेगा।
बता दें कि भारत में फ्री फायर मैक्स जैसे बैटल रॉयल गेम को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, फ्री फायर देश में बैन है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language