
IPL 2023 इस साल कई वजहों से चर्चा में रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा 1 मई को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए LSG (लखनऊ सुपर जायंट्स) और RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) के बीच हुआ मैच रहा है। इस मैच में LSG के मेंटर गौतम गंभीर और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली आपस में एक बार फिर से भिड़ गए। इससे पहले दिल्ली से खेलने वाले इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 10 साल पहले यानी 2013 में भी तू-तू-मैं-मैं हुई थी।
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच IPL 2023 में हुई वहस पर अब एक गेम आ गया है। इस गेम को मोबाइल और वेब ब्राउजर पर खेला जा सकता है। गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई इस बहस के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए गए। विवाद के बाद IPL गवर्निंग कमिटी ने इन दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया था।
कोहली और गंभीर पर बने इस गेम में 2D ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। वेबसाइट पर प्लेयर्स Unity Web Player के जरिए इस गेम को खेल सकेंगे। गेम लॉन्च करने के साथ प्लेयर्स को गंभीर या कोहली में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाता है। प्लेयर चुनने के बाद दोनों के हाथ में बैट होता है, जिससे फाइट होती है। किसी प्लेयर के जीतने के बाद उस टीम का नाम आता है। जैसे कि कोहली के जीतने के बाद “RCB Won” का मैसेज प्रोम्प्ट होता है।
गेम की शुरुआत में दोनों ही टीम (RCB और LSG) के प्लेयर्स वार्म-अप करते हुए दिखते हैं। गेम डेवलपर्स ने इन दोनों टीम के प्लेयर्स के यूनिफॉर्म भी एक जैसे रखे हैं। इसमें प्लेयर्स को एक-दूसरे को बैट से मारना होता है। जो प्लेयर बैट से मार खाकर गिर जाता है, उसकी टीम हार जाती है। प्लेयर्स मार से बचने के लिए अपने टीम के प्लेयर्स की मदद ले सकते हैं।
इसके लिए क्रशर को टीम की तरफ मूव करना होता है। हालांकि, यह एक फन-टू-प्ले गेम है यानी इसमें कोई सीरीयसनेस नहीं है। प्लेयर्स टाइमपास करने के लिए इस गेम को अपने मोबाइल डिवाइस या लैपटॉप पर खेल सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language