comscore

GTA 6 की लॉन्च डेट कंफर्म, प्लेयर्स को करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार

GTA 6 (Grand Theft Auto 6) का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। फाइनली गेम डेवलपर कंपनी ने गेम की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है।

Published By: Manisha | Published: May 05, 2025, 05:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

GTA 6 Launch Date: GTA फैन्स के लिए बड़ी खबर आ गई है। Rockstar Games ने फाइनली GTA 6 (Grand Theft Auto 6) की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। प्लेयर्स लंबे वक्त से इस गेम के रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली गेम डेवलपर कंपनी ने GTA 6 (Grand Theft Auto 6) की लॉन्च डेट से पर्दा उठा लिया है। भले ही कंपनी ने गेम की लॉन्च डेट रिवील कर दी हो, लेकिन लॉन्च डेट कंफर्म करने के साथ-साथ कंपनी ने फैन्स से माफी मांगी है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: GTA 6 Price: भारत में बढ़ सकती हैं कीमत, ये होगा नया प्राइज!

Rockstar Games ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए GTA 6 (Grand Theft Auto 6) की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह मच-अवेटेड गेम 26 मई 2026 को रिलीज किया जाएगा। news और पढें: GTA 6 के प्री-ऑर्डर हो सकते हैं जल्द, PlayStation Store में आया अपडेट


कंपनी ने गेम की लॉन्च डेट का ऐलान करते हुए GTA फैन्स के लिए एक नोट भी शेयर किया है। इस नोट में रॉकस्टार गेम्स ने फैन्स से माफी मांगते हुए कहा कि वह जानते हैं कि यह डेट फैन्स की उम्मीद से काफी लेट है। नोट में लिखा कि हर गेम को रिलीज करने से पहले उनका लक्ष्य रहता है कि उस गेम की गुणवत्ता आपकी उम्मीदों से बेहतर हो। ऐसे में इस गेम को बनाने के लिए उन्हें थोड़ा और समय चाहिए, ताकी प्लेयर्स के लिए हाई-क्वालिटी गेम को रिलीज किया जा सके।

पहले 2025 के अंत में होने वाला था लॉन्च

पुरानी लीक रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई थी कि GTA 6 (Grand Theft Auto 6) गेम को इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कुछ लीक रिपोर्ट में कहा गया कि यह गेम इस साल सितंबर तक लॉन्च हो जाएगा। ऐसे में फैन्स उम्मीद लगाए बैठे थे कि फाइनली यह गेम इस साल धमाकेदार एंट्री मार लेगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। अब कंपनी ने फाइनली इसकी रिलीज डेट रिवील कर दी है, जो कि अगले साल मई तक की है।