Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 06, 2023, 01:45 PM (IST)
डेवलपर Santa Monica Studio ने God of War Ragnarok गेम को पिछले साल रिलीज किया था। यह गेम लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ। अब गेम डेवलपर ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए नया गेम प्लस मोड को रिलीज कर दिया गया है। इसमें अलग-अलग प्रकार के नए Armor और शील्ड दी गई हैं। साथ ही, प्लेयर्स को नए मोड में आकर्षक गेमप्ले ऑप्शन और लूट जीतने का मौका मिलेगा, जिससे वह अपने लेवल को आसानी से बढ़ा सकेंगे।
Fully armed from the start ❄️🔥 🌬️
Use the Leviathan Axe, Blades of Chaos, and Draupnir Spear from the beginning in your #GodOfWarRagnarok New Game+ run!
Learn more here 👉 https://t.co/rpgGGkPZwz pic.twitter.com/jDgHMpWiev
— Santa Monica Studio – God of War Ragnarök (@SonySantaMonica) April 5, 2023
कंपनी के मुताबिक, गॉड ऑफ वॉर राग्नारोक के प्लेयर्स को मेन स्टोरी खत्म करने के बाद ही नया गेम प्लस मोड का एक्सेस मिलेगा। इस लेटेस्ट मोड में Ares, Spartan और Zeus आर्मर के साथ Enchantments व Spartan Apsis शील्ड दी गई है। इसके अलावा, प्लेयर्स को गेम में लेवल 9 के इक्विपमेंट को अपग्रेड करने की सुविधा भी मिलेगी।
प्लेयर्स को गेम में गिल्डेड कॉइन जीतने का भी मौका मिलेगा। इन कॉइन की मदद से वह इनग्रेविंग और बैज Enhancement खरीद सकते हैं, जिनमें Berserker Soul ड्रॉप और Burden शामिल हैं। बेर्सकर सोल ड्रॉप्स गेम आंकड़ों को बढ़ाता है, जबकि बर्डन्स गेम को और भी चुनौतीपूर्ण बना देता है।
इस नए मोड में Niflheim एरिना को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे प्लेयर्स Kratos और Atreus में से किसी एक कैरेक्टर को चुनकर गेम खेल सकेंगे। साथ ही, इसमें गेमर्स को Freya, Brok, Sindri, Angrboda, Ingrid, Thor और Thrúd में से किसी एक कैरेक्टर को कंपेनियन के रूप में चुनने की सुविधा मिलेगी।
आपको बता दें कि द गेम अवार्ड्स 2022 इवेंट में God of War Ragnarok को बेस्ट नैरेटिव और परफॉर्मेंस सेक्शन में छह अवार्ड मिले थे। इसके अलावा, BAFTA गेम अवार्ड्स में भी गॉड ऑफ वॉर ने कई ट्रॉफी अपने नाम की।