
Free Fire MAX OB44 Update रिलीज हो गया है। अपडेट के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई बदलाव हुए हैं। गरेना ने नए फीचर्स पेश किए हैं। साथ ही, नई गन स्किन और कैरेक्टर को भी अपग्रेड किया गया है। गेम में कई इवेंट भी आए हैं, जो प्लेयर्स फ्री रिवॉर्ड पाने का मौका भी मिल रहा है। अगर आपको अपडेट के साथ आए गेम के नए फीचर्स के बारे में नहीं पता है तो परेशान न हों। यहां Free Fire MAX OB44 Update के साथ टॉप 4 फीचर्स यहां बताए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bermuda मैप में रैंक बैटल रॉयल मैच खेलते समय आपके दुश्मन गेम में तीन जगह पर आ सकते हैं। इन दुश्मनों को हराकर प्लेयर्स इन-गेम रिवॉर्ड पा सकते हैं। साथ ही, गेमर्स को Mechadrake पॉइंट्स पाने का मौका भी मिलता है। गेमर्स इन
अपडेट के साथ नए फीचर्स में Dragon Airdrop भी जुड़ा है। क्लैश स्क्वाड मोड में Mechadrake ड्रैगन के पास एयरड्रॉप देखने को मिलेगा। इसके पास प्लेयर्स को ड्रैगन थीम वाले आइटम्स भी मिलेंगे। प्लेयर्स को ड्रैगन पर अटैक करके एयरड्रॉप अपने नाम करना होगा। एयरड्रॉप में ड्रैगन फ्रीज, EMP ग्रेनेड आदि मौजूद रहता है।
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के साथ एक बार फिर Zombie Hunt की वापसी हुई है। इस मोड में प्लेयर्स को नया मैप और स्टैज देखने को मिलेगा। यह मोड प्लेयर्स को बेहतरीन गेमिंग एक्पीरियंस दोगा।
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के साथ गरेना ने Mechadrake ट्रायल भी जोड़ा है। Booyah पाने के बाद आप Mechadrake पॉइंट्स का लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपकी टीम का फेसऑफ Mechadrake ड्रैगन से होगा। इन्हें हराने के बाद अधिक रैंक पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language