
Free Fire MAX में एक नया Travel For rewards इवेंट शुरू हो गया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में Rampage: Finale इवेंट काफी पहले से चल रहा है और इसमें प्लेयर्स के पास एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका है। अब गेम के डेवलपर Garena ने एक नया इवेंट गेम में लाइव कर दिया है। यह प्लेयर्स को बिना डायमंड खर्च किए ही वेपन लूट क्रेट और गोल्ड रॉयल वाउचर्स जैसे कई आइटम दे रहा है। इस नए इवेंट की डिटेल के लिए आगे पढ़ें।
फ्री फायर मैक्स में Travel for Rewards इवेंट 22 अगस्त, 2023 से शुरू हो गया है। यह 24 अगस्त तक चलेगा। इसमें कई आइटम मिल रहे हैं और प्लेयर्स इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च किए बिना ही इन्हें पा सकते हैं। हालांकि, गेमर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरे करने होंगे। प्लेयर्स हमेशा ऐसे इवेंट की तलाश में रहते हैं, जहां वे फ्री में आइटम पा सकें।
Garena ने कोई फिक्स मोड नहीं बताया है। गेमर्स किसी भी मोड में ट्रेवल करके आइटम पा सकते हैं। रिवॉर्ड पाने का पूरा तरीका नीचे बताया गया है।
इस तरह आप Ventus Skyboard और 3x Gold Royale Vouchers पा सकते हैं।
बता दें कि Free Fire MAX में Rampage Finale: Showdown इवेंट भी चल रहा है। यह 3 सितंबर, 2023 तक चलेगा। इस इवेंट में प्लेयर्स को Ink Flow Bundle, pet स्किन, blade और अवतार जैसे कई आइटम मिल रहे हैं। इन्हें पाने के लिए भी उन्हें डायमंड खर्च करने जरूरत नहीं है। वे डेली मिशन पूरा करके इनके लिए क्लेम कर सकते हैं।
प्लेयर्स को यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए और जल्द से जल्द टास्क पूरा करके रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर लें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language