Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को Skill Skin जैसे रिवॉर्ड फ्री में पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च किए बिना ही इन आइटम्स को पा सकते हैं। हालांकि, इन्हें पाने के लिए गेमर्स कुछ टास्क पूरे करने होंगे। ये आइटम्स Transformation Training इवेंट में मिल रहे हैं। बता दें कि Free Fire MAX x Naruto Shippuden के तहत कई इवेंट गेम में चल रहे हैं। यह नया इवेंट भी गेमर्स के लिए काफी उपयोगी हो सकता है।
Garena Free Fire MAX Transformation Training
Garena Free Fire MAX Transformation Training इवेंट की शुरुआत 1 फरवरी, 2025 को हो गई है। यह 9 फरवरी, 2025 तक चलेगा। इसमें गेमर्स को Gamatatsu, Random Loadout Loot Crate, Skill Skin – Substitution Jutsu और Wukong रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। हर आइटम को पाने के लिए अलग-अलग टास्क या मिशन पूरे करने होंगे।
एक रिवॉर्ड को पाने के लिए प्लेयर्स के पास दो टास्क का ऑप्शन होगा। वे उन दो टास्क में से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भा एक मिशन पूरा करके रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर पाएंगे।
टास्क और मिशन की लिस्ट
- CS Ranked में 3 बार Booyah हासिल करने या फिर 10 CS Ranked मैच खेलने पर Gamatatsu रिवॉर्ड दिया जाएगा।
- CS Ranked में 5 बार Booyah हासिल करने वाले या फिर 15 CS Ranked मैच खेलने वाले प्लेयर्स को रिवॉर्ड में Random Loadout Loot Crate मिलेगा।
- CS Ranked में 7 बार Booyah हासिल करके या फिर 20 CS Ranked मैच खेलकर गेमर्स Skill Skin – Substitution Jutsu और Wukong पा सकते हैं।
रिवॉर्ड के लिए ऐसे करें क्लेम (How to Claim for Reward?)
- रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
- उसके बाद प्लेयर्स को लॉबी में लेफ्ट साइड पर कई ऑप्शन दिखेंगे।
- उनमें से Events क्लिक कर दें। फिर आपको Naruto Shippuden टैप में जाना होगा।
- इसके बाद कई इवेंट के ऑप्शन लेफ्ट साइड में मिलेंगे।
- आपको Transformation Training में जाना होगा। अब इवेंट पेज पर राइट साइड में सभी आइटम की लिस्ट है।
- टास्क पूरा करें और रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर लें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।