comscore

Free Fire MAX में दो धमाकेदार आइटम पाने का मौका, बस करना होगा यह

Free Fire MAX के प्लेयर्स को फ्री में आज धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए उन्हें डायमंड खरीदने होंगे। यहां डिटेल में जानते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 26, 2023, 05:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में आज स्किन रिवॉर्ड के तौर पर मिल रही हैं।
  • गेम में आज एक नया टॉप-अप इवेंट शुरू हुआ है।
  • यह अगले महीने की शुरुआत तक चलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में एक नया इवेंट शुरू हो गया है, जो प्लेयर्स को डायमंड खरीदकर रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहा है। लोकप्रय बैटल रॉयल गेम में Tidal Top-Up इवेंट लाइव हो गया है। टॉप-इवेंट में प्लेयर्स इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खरीद सकते हैं और डायमंड खरीदने पर उन्हें फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर कॉस्मेटिक आइटम दिए जाते हैं। इस टॉप-अप इवेंट में गेमर्स को वाटर थीम वाली katana skin और skyboard skin मिल रही है। इसे पाने का पूरा तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Top-Up event

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायमंड असली के पैसों से आते हैं। इस कारण प्लेयर्स के पास पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। आमतौर पर डायमंड खरीदने से प्लेयर्स को अधिक पैसे खर्च करने होते हैं और उन्हें रिवॉर्ड भी नहीं मिलता है। इस कारण प्लेयर्स को टॉप-अप इवेंट का लाभ उठा चाहिए। news और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट

फ्री फायर मैक्स में आज यानी 26 अप्रैल से Tidal Top-Up इवेंट शुरू हो गया है और 2 मई तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को दो धमाकेदार आइटम Tidal Waves Katana और Surf On Jaws Skyboard मिल रहे हैं। हालांकि, इन्हें पाने के लिए गेमर्स को डायमंड खरीदने होंगे। कौन सा रिवॉर्ड पाने के लिए कितने डायमंड खरीदने होंगे, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम

रिवॉर्ड लिस्ट

  • 100 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को Katana – Tidal Waves रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाएगा।
  • 300 डायमंड खरीदकर गेमर्स Surf On Jaws Skyboard पा सकते हैं।

इन दो स्पेशल आइटम को पाने का यह शानदार अवसर है। प्लेयर्स के पास इन्हें पाने के लिए पर्याप्त समय है। वे डायमंड खरीदकर इसे पा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लेयर्स को 240 रुपये में 310 डायमंड खरीद सकते हैं। इतने डायमंड खरीदने पर उन्हें दोनों रिवॉर्ड मिल जाएंगे।

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

  • रिवॉर्ड पाने के लिए Free Fire MAX में इन-गेम टॉप अप सेंटर पर जाएं। इसके लिए स्क्रीन पर आ रहे डायमंड आइकन पर क्लिक कर दें।
  • टॉप-अप स्क्रीन पर डायमंड के आप्शन आ जाएंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर लें।
  • डायमंड खरीदने के बाद वो आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
  • इसके बाद आप टॉप-अप इवेंट सेक्शन में जाकर Tidal Waves Katana और Surf On Jaws Skyboard के लिए क्लेम कर सकते हैं।