
Garena Free Fire MAX में एक नया इवेंट शुरू हो गया है, जो प्लेयर्स को डायमंड खरीदकर रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहा है। लोकप्रय बैटल रॉयल गेम में Tidal Top-Up इवेंट लाइव हो गया है। टॉप-इवेंट में प्लेयर्स इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खरीद सकते हैं और डायमंड खरीदने पर उन्हें फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर कॉस्मेटिक आइटम दिए जाते हैं। इस टॉप-अप इवेंट में गेमर्स को वाटर थीम वाली katana skin और skyboard skin मिल रही है। इसे पाने का पूरा तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायमंड असली के पैसों से आते हैं। इस कारण प्लेयर्स के पास पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। आमतौर पर डायमंड खरीदने से प्लेयर्स को अधिक पैसे खर्च करने होते हैं और उन्हें रिवॉर्ड भी नहीं मिलता है। इस कारण प्लेयर्स को टॉप-अप इवेंट का लाभ उठा चाहिए।
फ्री फायर मैक्स में आज यानी 26 अप्रैल से Tidal Top-Up इवेंट शुरू हो गया है और 2 मई तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को दो धमाकेदार आइटम Tidal Waves Katana और Surf On Jaws Skyboard मिल रहे हैं। हालांकि, इन्हें पाने के लिए गेमर्स को डायमंड खरीदने होंगे। कौन सा रिवॉर्ड पाने के लिए कितने डायमंड खरीदने होंगे, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें।
इन दो स्पेशल आइटम को पाने का यह शानदार अवसर है। प्लेयर्स के पास इन्हें पाने के लिए पर्याप्त समय है। वे डायमंड खरीदकर इसे पा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लेयर्स को 240 रुपये में 310 डायमंड खरीद सकते हैं। इतने डायमंड खरीदने पर उन्हें दोनों रिवॉर्ड मिल जाएंगे।
Author Name | Mona Dixit
Select Language