
Free Fire MAX Today Redeem Code 13 April: गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर रिडीम कोड्स जारी करता है। हालांकि, ध्यान रखें कि फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं और हर रीजन के लिए अलग कोड आता है।
रिडीम कोड 12 कैरेक्टर के होते हैं। इन्हें रिडेमप्शन वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। रिडीम करने पर इनमें रिवॉर्ड के तौर पर ढेरों इनाम मिलते हैं। आज फ्री फायर मैक्स के लिए जारी हुए नए कोड में प्लेयर्स को स्किन और रूम कार्ड मिल रहे हैं।
गेमर्स इन-गेम स्टोर से भी आइटम को खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए डायमंड की जरूरत होती है, जो कि इन-गेम करेंसी है और असली के पैसों से आते हैं। वहीं, गेम में आने वाले इवेंट में भी ये आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाते हैं।
इसके लिए प्लेयर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरे करने होते हैं। वहीं, फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड एक ऐसा जरिया है, जिससे बिना डायमंड खर्च किए या फिर टास्क किए ही फ्री में ये आइटम मिल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हमने आज के लिए जारी हुए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire MAX Today Redeem Code) बताए हैं। साथ ही उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है।
इन रिडीम कोड में प्लेयर्स को स्किन मिल रही हैं।
रूम कार्ड पाने के लिए ये कोड रिडीम कर रहे हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language