comscore

Garena Free Fire MAX Skydive इवेंट लाइव, Reward में पाएं Skydive - Midnight Action जैसे आइटम

Garena Free Fire MAX Skydive इवेंट में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स एक से एक अच्छे आइटम अपने नाम कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 09, 2025, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX Skydive इवेंट गेम में लाइव हो गया है। यह एक फेडेड व्हील है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स स्पिन करके एक से एक अच्छे रिवॉर्ड पा सकते हैं। गेमर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में आने वाले बाकी फेडेड व्हील की तरह ही गेमर्स को इसमें भी स्पिन करना होगा। रिवॉर्ड और इवेंट की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Garena Free Fire MAX Skydive Event

Garena Free Fire MAX में Skydive इवेंट अगले 25 दिनों तक चलेगा। गेमर्स को इस फेडेड व्हील में भी रिवॉर्ड की लिस्ट में से उन दो आइटम को सिलेक्ट करके हटाना होगा, जिन्हें वे पाना चाहते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड

रिवॉर्ड की लिस्ट

इस इवेंट में गेमर्स को कई धमाल रिवॉर्ड मिल रहे हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max में Matrix Boi Bundle पाने का मौका, हाथ से न जानें दें Offer

  • Skydive – Midnight Action
  • Cube Fragment
  • Swagger Dwnage Weapon Loot Crate
  • Motorbike – k.O Night
  • Pet Food
  • Supply Crate
  • Skyboard – Glow Lotus
  • Ice Blossoms Loot Crate
  • Armor Crate
  • Lootbox – Midnight Mayhem

रिवॉर्ड पाने का तरीका

  • प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • इसके बाद लॉबी में उन्हें Luck Royale के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर Skydive के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब गेमर्स को इवेंट पेज पर कई सारे रिवॉर्ड दिखेंगे।
  • आप पहले उन आइटम को सिलेक्ट कर लें, जिन्हें नहीं पाना चाहते हैं।
  • उसके बाद स्पिन करते जाएं। हर स्पिन पर रिवॉर्ड लिस्ट में एक अलग आइटम मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड होगी। जी हां, इस इवेंट में गेमर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करके स्पिन करना होगा। हालांकि, वे बहुत ही कम डायमंड खर्च करके एक से एक आइटम पा सकते हैं। ये आइटम प्लेयर्स को जीतने में भी मदद करते हैं। साथ ही, उनके गेम को मजेदार भी बनाते हैं।