comscore

Garena Free Fire MAX Redeem Codes 21 October: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स, फ्री में पाएं ग्लू वॉल और डायमंड्स

Garena Free Fire MAX के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड्स के साथ प्लेयर्स को फ्री में ग्लू वॉल और डायमंड्स मिल सकते हैं। ये कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 21, 2023, 09:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • फ्री फायर मैक्स के लिए जारी रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।
  • इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके फ्री में कई आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं।
  • फ्री फायर के ये रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX Redeem Codes 21 October: गरेना ने अपने बैटल रॉयल गेम के लिए कई इवेंट्स शुरू किए हैं। इन इवेंट्स में भाग लेकर गेमर्स के पास कई तरह के रिवॉर्ड जीतने का मौका रहता है। इसके अलावा गेमर्स फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स् का इस्तेमाल करके भी रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी हुए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स कई इन-गेम और कॉस्मैटिक आइटम्स जीत सकते हैं। गेमर्स इन कॉस्मैटिक आइटम्स का इस्तेमाल गेम में अच्छी रैंकिग पाने के लिए कर सकते हैं। इसलिए गेमर्स इन रिडीम कोड्स का इंतजार करते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें

Garena Free Fire MAX Redeem Codes 21 October

आज जारी हुए रिडीम कोड्स के साथ प्लेयर्स को गेम में ग्लू वॉल और डायमंड्स पाने का मौका है। ये रिडीम कोड्स- 12 से 16 डिजिट तक के हो सकते हैं। ये अल्फान्यूमैरिक होते हैं और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करते समय गेमर्स को Error Message भी मिल सकता है, क्योंकि ज्यादातर कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं यानी एक सीमित रीजन के लिए होते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Airspeed ace Bundle पाने का मौका, तुरंत करें Unlock

Gloo wall skins news और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज

  • FFAC2YXE6RF2
  • FFCMCPSBN9CU
  • FFBBCVQZ4MWA

Diamonds

  • MHM5D8ZQZP22

How to Redeem Codes and claim rewards:

– सबसे पहले Free Fire Redeem Code रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।

– इसके बाद अपने Free Fire Max अकाउंट में लॉग-इन करें।

– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।

– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।

– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा

नोट- फ्री फायर गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं।

Garena जल्द ही भारत में फ्री फायर इंडिया को लॉन्च करने की तैयारी में है। सामने आ रही लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैटल रॉयल गेम को नवंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। गरेना ने अगस्त में फ्री फायर इंडिया का टीजर जारी किया था। गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसे 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन गरेना ने इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है।