comscore

Garena Free Fire MAX Redeem Codes 15 December 2024: फ्री पाएं डायमंड्स और वेपन स्किन, आ गए नए रिडीम कोड्स

Garena Free Fire Max Redeem Codes 15 December 2024: आज गेम में फ्री डायमंड्स और वेपन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Dec 15, 2024, 08:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX रिडीम कोड्स 15 दिसंबर के लिए जारी हो चुके हैं। इन रिडीम कोड्स के जरिए आपको आज क्रिसमस थीम आइटम्स, धमाकेदार वेपन्स, डायमंड्स और पेट स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यह भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम हैं, जिसमें शानदार गेम प्ले, बढ़िया ग्राफिक्स, बड़े मैप्स, यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस देखने को मिलता है। प्लेयर्स गेम में अपने कैरेक्टर और वेपन्स को पर्सनली कस्टलाइज कर सकते हैं। इन्हें कस्टमाइज करने के लिए कई तरह के आइटम्स की जरूरत होती है, जिन्हें आप गेम में डायमंड्स देकर खरीद सकते हैं। अगर आप अपने डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते, तो य रिडीम कोड्स आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Free Fire MAX गेम डेवलपर कंपनी रोजाना 12 से 16 डिजिट के कुछ कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करने के बाद आपको वेपन्स स्किन, डायमंड्स, पेट स्किन, ग्लू वॉल स्किन व इमोट्स जैसे आइटम्स पाने का मौका मिलता है, वो भी बिल्कुल फ्री। आमतौर पर गेम में सभी आइटम्स को डायमंड्स के जरिए खरीदा जाता है। वहीं, डायमंड्स खरीदने के लिए आपको अपने असली पैसो का इस्तेमाल करना पड़ता है। यहां देखें आज जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

Free Fire MAX Redeem Codes 15 December 2024

FFMAX0123ABCD news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

FREEFIREMAX2024

FFDIAMONDS2024

FFSUMMER2024

CHARMEXMAS

XMAS2024FF

BOOSTERFFMAX

FFGEMS2024

WINTERFEST2024

MAXGG2024

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोड्स कुछ ही समय के लिए लाइव रहते हैं। इस वजह से इन्हें जल्द से जल्द रिडीम कर लेना चाहिए।

How to Redeem Free Fire MAX Codes

1. रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको Free Fire MAX की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। यह वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/en है।

2. इसके बाद यहां अपनी आईडी से लॉग-इन कर लें।

3. अब रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन हो जाएगी। आपको यहां एक-एक करके कोड्स कॉपी व पेस्ट करने हैं।

4. अब कोड सबमिट कर दें।

5. ऐसे आप सभी कोड्स को रिडीम कर सकेंगे। रिडीम कोड्स के जरिए मिले रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेम मेल बॉक्स में मिल जाएगी।