comscore

Garena Free Fire MAX Lets Solarush Together इवेंट लाइव, बस गेम खेलकर पाएं Gold Coin और Voice Pack

Garena Free Fire MAX में Let's Solarush Together इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 23, 2025, 04:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX OB49 Update के साथ-साथ गेम में कई इवेंट्स आए हैं, जिनमें से एक Let’s Solarush Together भी शामिल है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Gold Coins के साथ-साथ वॉयस पैक भी पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट की खास बात यह है कि गेमर्स को इस इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च नहीं करने होंगे। आइये, इवेंट की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Dual Might ग्लू वॉल स्किन मिल रही FREE, नया Step Up इवेंट हुआ Live

Garena Free Fire MAX Let’s Solarush Together

Garena Free Fire MAX में यह इवेंट आज यानी 23 मई, 2025 से शुरू हो गया है और 25 मई, 2025 तक चलेगा। इस इवेंट में गेमर्स को तीन आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इन तीनों आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को अलग-अलग टास्क पूरे करने के होंगे। किसी भी प्लेयर्स के लिए ये टास्क करना काफी आसान है। गेमर्स को सिर्फ नए मैप में अपने दोस्तों के साथ गेम खेलने होगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 21 October 2025: आ गए आज के रिडीम कोड्स, Diamonds-Bundle मिलेंगे FREE

रिवॉर्ड की लिस्ट

  • 1000 Gold Coins
  • Ambercypher Weapon Loot Crate
  • Booyah from day to night! Voice Pack

टास्क की लिस्ट

  • प्लेयर्स 1000 गोल्ड कोइन्स पाने के लिए Solara में अपने दोस्तों के साथ एक मैच खेलना होगा।
  • Ambercypher Weapon Loot Crate पाने के लिए नए मैप पर अपने दोस्तों के साथ दो मैच खेलने होंगे।
  • गेमर्स नए मैप पर अपने दोस्तों के साख दो मैच खेलकर Booyah from day to night! Voice Pack के लिए क्लेम कर सकते हैं।

क्लेम करने का तरीका

  • प्लेयर्स को रिवॉर्ड के लिए क्लेम करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
  • इसके बाद उन्हें लॉबी में इवेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर गेमर्स को Solarush सेक्शन में जाना होगा।
  • अब यहां सबसे ऊपर आ रहे इस इवेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद प्लेयर्स को इवेंट पेज पर राइट साइड में सभी रिवॉर्ड की लिस्ट दिखेगी।
  • टास्क पूरा करने के बाद उनके सामने रहे क्लेम बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड हासिल कर लें।
news और पढें: Free Fire MAX redeem codes for 20 October 2025: दिवाली के दिन फ्री में पाएं Diamonds, वेपन स्किन्स और गोल्ड