Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 23, 2025, 04:39 PM (IST)
Garena Free Fire MAX OB49 Update के साथ-साथ गेम में कई इवेंट्स आए हैं, जिनमें से एक Let’s Solarush Together भी शामिल है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Gold Coins के साथ-साथ वॉयस पैक भी पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट की खास बात यह है कि गेमर्स को इस इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च नहीं करने होंगे। आइये, इवेंट की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Dual Might ग्लू वॉल स्किन मिल रही FREE, नया Step Up इवेंट हुआ Live
Garena Free Fire MAX में यह इवेंट आज यानी 23 मई, 2025 से शुरू हो गया है और 25 मई, 2025 तक चलेगा। इस इवेंट में गेमर्स को तीन आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इन तीनों आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को अलग-अलग टास्क पूरे करने के होंगे। किसी भी प्लेयर्स के लिए ये टास्क करना काफी आसान है। गेमर्स को सिर्फ नए मैप में अपने दोस्तों के साथ गेम खेलने होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 21 October 2025: आ गए आज के रिडीम कोड्स, Diamonds-Bundle मिलेंगे FREE