Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 13, 2025, 12:20 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में एक नया इवेंट Join The BPL लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए गेमर्स को कई धमाकेदार रिवॉर्ड Cricket Orange Cap, Loot Box, Luck Royale Voucher जैसे कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेटं की खास बात यह है कि गेमर्स को आइटम पाने के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी नहीं खर्च करने होंगे। वे कुछ आसान से टास्क पूरे करके रिवॉर्ड पा सकते हैं। इस इवेंट की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Moon Flip Emote को पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
Garena Free Fire MAX इवेंट गेमर्स के लिए काफी अच्छा है। गेमर्स कुछ आसान टास्क करके एक से एक अच्छे आइटम अपने नाम कर सकते हैं। प्लेयर्स को कुछ डेली मिशन पूरे करने होंगे। हर दिन नए-नए मिशन आएंगे। उन्हें पूरा करने के लिए प्लेयर्स के पास एक दिन यानी 24 घंटे का समय होगा। और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं
मिशन पूरा करने के बाद गेमर्स को टोकन मिलेंगे। इन टोकन का यूज करके वे बेट और स्कोर रन कर सकते हैं। स्कोर के अलग-अलग लेवल पर गेमर्स को विभिन्न आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। बता दें कि मिशन हर रोज शाम 5 बजे रिफ्रेश हो जाएंगे। सारे रिवॉर्ड सीधा आपके गेम के Vault में आ जाएंगे। बता दें कि इवेंट 25 मई, 2025 तक चलेगा। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू