08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Garena Free Fire MAX Hacks: क्लैश स्क्वाड मोड में नए प्लेयर्स भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां

Garena Free Fire MAX Hacks: प्लेयर्स को क्लैश स्क्वाड मोड में जीत हासिल करने के लिए कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखकर वे आसानी से जीत पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 30, 2024, 09:02 AM IST

garena free fire max

Garena Free Fire MAX Hacks: गरेना फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को जीत हासिल करने के लिए कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। गेमर्स क्लैश स्क्वाड मोड को काफी पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लैश स्क्वाड मोड में दो टीम होती हैं और पहले चार राउंड जीतने वाली टीम विजेता होती है। इस मोड में अच्छा परफॉर्म करना आसान बात नहीं है। नए प्लेयर्स के लिए तो और भी मुश्किल हो जाता है। प्लेयर्स जल्दबाजी में कुछ गलतियां कर जाते हैं। इस आर्किटल में ऐसी गलतियां करने वाले हैं, जिन्हें क्लैश स्क्वाड मोड में करने से बचना चाहिए। आइये, जानते हैं।

Garena Free Fire MAX Hacks

वेपन सिलेक्ट करने में न करें यह गलती

क्लैश स्क्वाड मैच में जीतने के लिए प्लेयर्स को वेपन सिलेक्ट करते समय काफी ध्यान देना चाहिए। गेमर्स को क्लोज रेंज वाली फाइट लेनी चाहिए। कई बार नए प्लेयर्स कम डैमेज और रेट ऑफ फायर वाली गन का यूज करते हैं, जो मिड और लॉन्ग के लिए यूज होती हैं। ऐसा करना प्लेयर्स की सबसे बड़ी गलती हो सकता है। इस कारण प्लेयर्स को क्लोज रेंज वाली गन जैसे शॉटगन या SMG लेनी चाहिए।

टीम के साथ अच्छा तालमेल न होना

फ्री फायर मैक्स के क्लैश स्क्वाड मोड में प्लेयर्स की सबसे बड़ी गलती अपने टीम वालों के साथ अच्छा तालमेल नहीं बैठाना होती है। इससे उन्हें काफी मुकसान पहुंचता है। क्लैम स्क्वाड मोड में जीत हासिल करने के लिए गेमर्स को अपने टीम वालों के साथ अच्छा तालमेल रखना चाहिए ताकि वे साथ में आगे बढ़ पाएं। एक दूसरे का साथ देकर दुश्मनों का खात्मा करना चाहिए।

TRENDING NOW

इस तरह सिलेक्ट न करें कैरेक्टर

Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड गेम में जीत हासिल करने के लिए गेमर्स को पावरफुल कैरेक्टर का यूज करना चाहिए। इस मोड में कैरेक्टर का एक अहम रोल होता है। प्लेयर्स कई बार कैरेक्टर का लुक और बंडल देखकर कैरेक्टर का यूज करते हैं। हालांकि, उन्हें कैरेक्टर की पावर को देखते हुए उसे सिलेक्ट करना चाहिए। प्लेयर्स के लिए DJ Alok और Skyler जैसे कैरेक्टर के साथ जीत मिल सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language