Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 30, 2024, 09:02 AM (IST)
Garena Free Fire MAX Hacks: गरेना फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को जीत हासिल करने के लिए कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। गेमर्स क्लैश स्क्वाड मोड को काफी पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लैश स्क्वाड मोड में दो टीम होती हैं और पहले चार राउंड जीतने वाली टीम विजेता होती है। इस मोड में अच्छा परफॉर्म करना आसान बात नहीं है। नए प्लेयर्स के लिए तो और भी मुश्किल हो जाता है। प्लेयर्स जल्दबाजी में कुछ गलतियां कर जाते हैं। इस आर्किटल में ऐसी गलतियां करने वाले हैं, जिन्हें क्लैश स्क्वाड मोड में करने से बचना चाहिए। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
क्लैश स्क्वाड मैच में जीतने के लिए प्लेयर्स को वेपन सिलेक्ट करते समय काफी ध्यान देना चाहिए। गेमर्स को क्लोज रेंज वाली फाइट लेनी चाहिए। कई बार नए प्लेयर्स कम डैमेज और रेट ऑफ फायर वाली गन का यूज करते हैं, जो मिड और लॉन्ग के लिए यूज होती हैं। ऐसा करना प्लेयर्स की सबसे बड़ी गलती हो सकता है। इस कारण प्लेयर्स को क्लोज रेंज वाली गन जैसे शॉटगन या SMG लेनी चाहिए। और पढें: Free Fire Max में एक साथ 2000 Gold मिल रहे बिल्कुल फ्री, अभी ऐसे करें क्लेम
फ्री फायर मैक्स के क्लैश स्क्वाड मोड में प्लेयर्स की सबसे बड़ी गलती अपने टीम वालों के साथ अच्छा तालमेल नहीं बैठाना होती है। इससे उन्हें काफी मुकसान पहुंचता है। क्लैम स्क्वाड मोड में जीत हासिल करने के लिए गेमर्स को अपने टीम वालों के साथ अच्छा तालमेल रखना चाहिए ताकि वे साथ में आगे बढ़ पाएं। एक दूसरे का साथ देकर दुश्मनों का खात्मा करना चाहिए। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 7 January 2026: आज मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार रिवॉर्ड्स, जल्दी करें कोड रिडीम
Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड गेम में जीत हासिल करने के लिए गेमर्स को पावरफुल कैरेक्टर का यूज करना चाहिए। इस मोड में कैरेक्टर का एक अहम रोल होता है। प्लेयर्स कई बार कैरेक्टर का लुक और बंडल देखकर कैरेक्टर का यूज करते हैं। हालांकि, उन्हें कैरेक्टर की पावर को देखते हुए उसे सिलेक्ट करना चाहिए। प्लेयर्स के लिए DJ Alok और Skyler जैसे कैरेक्टर के साथ जीत मिल सकती है।