Published By: Mona Dixit | Published: Jul 17, 2023, 05:09 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। इवेंट प्लेयर्स के लिए बहुत उपयोगी होते हैं, क्योंकि वे इनके जरिए रिवॉर्ड के तौर पर कई आइटम पा सकते हैं। आमतौर पर आइटम पाने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, इवेंट फ्री में धमाल रिवॉर्ड देते हैं। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को टास्क पूरा करना पड़ता है। साथ ही, कुछ इवेंट में थोड़े डायमंड भी खर्च करने होते हैं। और पढें: Free Fire Max में Superstar Weekend बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
आज हम फ्री फायर मैक्स के ऐसे नए इवेंट के बारे में बताने वाले हैं, जो प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड के तौर पर Magic Cube पाने का मौका दे रहा है। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Free Fire Max के धमाकेदार Top Events, प्रीमियम Skin-Bundle सहित मिल रहे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स
Free Fire MAX में Free Magic Cube इवेंट चल रहा है और 17 जुलाई, 2023 यानी आज यह इवेंट खत्म होने वाला है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास फ्री मेजिक क्यूब पाने के लिए केवल आज का ही समय है। हालांकि, इसे पाने के लिए एक तय समय के लिए गेम खेलना होगा। Magic Cube के अलावा, प्लेयर्स को और भी कई आइटम मिलेंगे। रिवॉर्ड और टास्क की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 11 December 2025: फ्री में एक साथ मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स, जल्दी करें रिडीम
30 मिनट गेम खेलकर प्लेयर्स 100x Gold अपने नाम कर सकते हैं।
80 मिनट गेल खेलने वाले प्लेयर को रिवॉर्ड के तौर पर 2x Supply Crate मिलेंगे।
180 मिनट गेम खेलकर प्लेयर्स Magic Cube पा सकते हैं।
इसका मतलब है कि आप कुल मिलाकर 180 मिनट गेम खेलकर तीनें रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। प्लेयर्स अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी मोड में गेम खेल सकते हैं। डेवलपर्स ने इसके लिए कोई मोड नहीं बताया है। यह किसी भी प्लेयर्स को बड़ी बात नहीं है। प्लेयर्स के लिए यह एक अच्छा मौका है।
मैजिक क्यूब पाने के बाद आप इन-गेम स्टोर में मैजिक क्यूब एक्सचेंज सेक्शन पर जा सकते हैं। आप इसे डेवलपर्स द्वारा उपलब्ध कराए गई कई आउटफिट बंडलों में से एक के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं।