comscore

Garena Free Fire MAX में मिल रही M1917 - Dark Matter Gun Skin और बहुत कुछ, ऐसे पाएं

Garena Free Fire MAX में Dark Royale इवेंट के जरिए गेमर्स एक से एक अच्छे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। इसके लिए प्लेयर्स को कोई टास्क भी नहीं करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 08, 2025, 10:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में एक नया Dark Royale आ गया है। इस इवेंट में गेमर्स को गन स्किन जैसे धमाकेदार रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गन स्किन के अलावा वे बंडल भी पा सकते हैं। बता दें कि यह एक लक रॉयल है। इसका मतलब है कि गेमर्स को स्पिन करके रिवॉर्ड पाना होगा। गेमर्स बहुत ही कं डायमंड खर्च करके कई कॉस्मेटिक आइटम अपने नाम कर सकते हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Garena Free Fire MAX Dark Royale

Garena Free Fire MAX में एक नया लक रॉयल Dark Royale आज यानी 8 अप्रैल, 2025 से शुरू हो गया है। यह अगले 11 दिनों के लिए गेम में लाइव है। इसमें प्लेयर्स को स्पिन करने पर प्राइज पूल में से एक रेंडम प्राइज मिलेगा। प्राइज पूल और स्पिन कीमत नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

प्राइज पूल

  • M1917 – Dark Matter
  • Gloo Wall – Explosive Matter
  • Katana – Void Matter
  • Curls With Hat
  • Skyboard – Dusk Tail
  • Bell Bottoms (Black)
  • Sneakers (Black)
  • SchoolGril (Black)
  • Boots (Black)
  • Jeep Monochrome
  • Pet Skin – Cyber flash

स्पिन की कीमत

  • एक स्पिन की कीमत 15 Diamonds
  • 10 + 1 स्पिन के सेट की कीमत 150 Diamonds

रिवॉर्ड पाने का तरीका

  • फ्री फायर मैक्स में ऊपर बताए गए रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले डिवाइस में गेम ओपन करना होगा।
  • उसके बाद लॉबी में उन्हें लेफ्ट साइड में दिए गए Luck Royal पर क्लिक करना होगा।
  • फिर प्लेयर्स को Dark Royale के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब इवेंट पेज ओपन हो जाने के बाद आपको स्पिन करते रहना होगा।
  • हर स्पिन पर गेमर्स को प्राइज पूल में से कोई न कोई एक आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा।

प्लेयर्स के पास बेहतरीन कॉस्मेटिक आइटम पाने का यह शानदार मैका है। उन्हें यह अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। प्लेयर्स इन आइटम्स के साथ अपने गेम को मजेदार भी बना सकते हैं। साथ ही, उन्हें जीतने में भी काफी मदद मिलती है। इस तरह के और भी इवेंट गेम में लाइव है। प्लेयर्स आसान से टास्क करके एक से एक अच्छे रिवॉर्ड पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका