
Free Fire Redeem Code में आज प्लेयर्स को फ्री वाउचर्स और रूम कार्ड पाने का मौका मिल रहा है। रूम कार्ड का यूज करके वे अपने दोस्तों के साथ अलग रूम बनाकर खेल सकते हैं। रिडीम कोड गेमर्स को फ्री में बिनी कुछ ही एक से एक अच्छे आइटम देते हैं। बता दें कि रिडीम कोड सामित समय के लिए होते हैं और इन्हें समय रहते ही रिडीम करना पड़ता है। साथ ही, हर रीजन के लिए अलग रिडीम कोड जारी किया जाता है। जिस रीजन के लिए कोड आता है, वहीं का प्लेयर उसे रिडीम करके रिवॉर्ड पा सकता है। वैसे तो वेपन, इमोट, पेट, कैरेक्टर और गन स्किन आदि को इन-गेम स्टोर से खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए डायमंड की जरूरत होती है। वहीं, रिडीम कोड फ्री में आइटम देते हैं।
रिडीम कोड के अलावा फ्री रिवॉर्ड पाने का एक और तरीका इवेंट भी है। हालांकि, इवेंट में प्लेयर्स को कुछ टास्क करने होते हैं। कई इवेंट में डायमंड खर्च करके स्पिन भी करना पड़ता है। वहीं, रिडीम कोड एक ऐसा जरिया है, जिससे प्लेयर्स बिना कुछ किए ही एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं।
ध्यान रखें कि फ्री फायर भारत में बैन है। हालांकि, इसका बेहतर ग्राफिक्स वर्जन अभी भी प्लेयर्स खेल सकते हैं और ये रिडीम कोड उस वर्जन के लिए काम करते हैं। इसका मतलब है कि फ्री फायर मैक्स खेलने वाले भी रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड पा सकते हैं। यहां आज के लिए जारी हुए रिडीम कोड (Free Fire Redeem Code today for 23 September 2023) बताए हैं। साथ ही, उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है।
ये कोड प्लेयर्स को वाउचर्स दे रहे हैं।
इन कोड के जरिए प्लेयर्स रूम कार्ड पा सकते हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language