
Free Fire Max में गेमर्स के लिए Wrap Ring इवेंट लाइव हो गया है। इस खास इवेंट में धांसू बंडल मिल रहा है, जिससे प्रीमियम आउटफिट पाई जा सकती है। इससे गेम में फंकी लुक मिलेगा। इसके अलावा, इवेंट से लूट बॉक्स, ग्लू वॉल स्किन और बैट स्किन भी पाने का चांस मिल रहा है। बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें एक बार स्पिन करने पर एक ही आइटम मिलेगा।
फ्री फायर मैक्स का Wrap Ring इवेंट एक्टिव है। यह खास इवेंट गेमर्स के लिए अगले 7 दिन 19 घंटे गेम में मौजूद रहेगा। इस बीच प्लेयर्स स्पिन करके यूनिवर्सल रिंग टोकन के साथ-साथ Wrap in Style बंडल, बैट और ग्लू वॉल स्किन पा सकते हैं। यही नहीं, लूट बॉक्स को भी पाया जा सकता है।
इवेंट में मिलने वाले आइटम्स को स्पिन करके पाया जा सकता है। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड लगते हैं। वहीं, 10+1 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड उपयोग करने पड़ते हैं। डायमंड के अलावा गेमिंग आइटम को यूनिवर्सल रिंग टोकन से भी प्राप्त किया जा सकता है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language