Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 06, 2025, 09:00 AM (IST)
Free Fire Max में गेमर्स के लिए Wrap Ring इवेंट लाइव हो गया है। इस खास इवेंट में धांसू बंडल मिल रहा है, जिससे प्रीमियम आउटफिट पाई जा सकती है। इससे गेम में फंकी लुक मिलेगा। इसके अलावा, इवेंट से लूट बॉक्स, ग्लू वॉल स्किन और बैट स्किन भी पाने का चांस मिल रहा है। बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें एक बार स्पिन करने पर एक ही आइटम मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक
फ्री फायर मैक्स का Wrap Ring इवेंट एक्टिव है। यह खास इवेंट गेमर्स के लिए अगले 7 दिन 19 घंटे गेम में मौजूद रहेगा। इस बीच प्लेयर्स स्पिन करके यूनिवर्सल रिंग टोकन के साथ-साथ Wrap in Style बंडल, बैट और ग्लू वॉल स्किन पा सकते हैं। यही नहीं, लूट बॉक्स को भी पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री
और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
इवेंट में मिलने वाले आइटम्स को स्पिन करके पाया जा सकता है। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड लगते हैं। वहीं, 10+1 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड उपयोग करने पड़ते हैं। डायमंड के अलावा गेमिंग आइटम को यूनिवर्सल रिंग टोकन से भी प्राप्त किया जा सकता है।