Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 31, 2024, 09:36 AM (IST)
Free Fire MAX में नए साल के मौके पर एक धमाल इवेंट आया है। इसमें गेमर्स को Monster Truck के साथ-साथ गन स्किन और गोल्ड रॉयल वाउचर जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स को इन आइटम्स को पाने के लिए कोई टास्क पूरा नहीं करना है। इतना ही नहीं, गेमर्स बिना डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करके एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं। आइये, इवेंट की डिटेल और रिवॉर्ड की पूरी डिटेल जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
Free Fire MAX में एक नया Usher in the new year इवेंट आज यानी 31 दिसंबर, 2024 से शुरू हो गया है। यह इवेंट लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में 5 जनवरी, 2024 तक चलेगा। इस इवेंट के जरिए गेमर्स कई गन स्किन, वाउचर के साथ-साथ ट्रक स्किन पा सकते हैं। हालांकि, ये सभी आइटम गेमर्स को लॉग इन करने पर सीधा नहीं मिल रहे हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम
प्लेयर्स को पहले लॉग इन करकें Freezy Token हासिल करने होंगे। इसके बाद पर्याप्त टोकन कलेक्ट करके गेमर्स को उन्हें एक्सचेंज करना होगा। एक्सचेंज करने पर गेमर्स को आइटम मिलेंगे। हर आइटम के लिए अलग-अलग संख्या में निश्चित टोकन कलेक्ट करने होंगे। गेमर्स बस लॉग इन करके कई टोकन पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स