24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max की 3 सबसे महंगी ग्लू वॉल स्किन, जो हर किसी के पास नहीं होती

Free Fire Max में यूं तो कई तरह की ग्लू वॉल स्किन मिलती है। अगर आप गेम में सबसे अनोखे आइटम्स रखना पसंद करते हैं, तो ये 3 रेयर ग्लू वॉल स्किन आपके लिए ही हैं।

Published By: Manisha

Published: Oct 08, 2024, 05:59 PM IST

Game (20)

Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जो कि आपको गेम में आगे बढ़ने और दुश्मनों से बचाव करने में मदद करते हैं। इन्हीं में से एक आइटम ग्लू वॉल है, जिसके जरिए आप अपने और अपने दुश्मन के बीच एक दीवार बना देते हैं। यह दीवार न केवल आपको आपके दुश्मन के वार से बचाती है बल्कि इस दीवार के जरिए आप अपने दुश्मन से बचकर भाग निकल सकते हैं। ग्लू वॉल स्किन आपको हील होने में भी मदद करती है। अगर आप अपनी ग्लू वॉल को अनोखा बनाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए अलग से स्किन खरीद सकते हैं। यह ग्लू वॉल स्किन आपको गेम में सबसे अलग दिखाने में मदद करेंगी। यहां देखें फ्री फायर मैक्स की 3 सबसे महंगी ग्लू वॉल स्किन।

Stick No Bills Gloo Wall skin

Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन को Free Fire Max में 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। यह ग्लू वॉल स्किन देखने में काफी आकर्षित है, जो देखने में किसी असली दीवार जैसी लगती है। इस दीवार पर खूबसूरत आर्ट वर्क देखने को मिलता है। इस आर्ट वर्क में Tiger देखने को मिलता है। इसके साथ इस ग्लू वॉल स्किन पर लिखा है Horn Not Okn Please। यह ग्लू वॉल स्किन आपको गेम में बचाने व दुश्मन को चिढ़ाने के काम आएगा।

Thrash Metallic Gloo Wall skin

Thrash Metallic ग्लू वॉल स्किन की कीमत भी 599 डायमंड्स है। यह फ्री फायर मैक्स की पॉपुलर ग्लू वॉल स्किन में से एक है। ज्यादातर प्लेयर इस ग्लू वॉल स्किन को पाना चाहते हैं। इस ग्लू वॉल स्किन का लुक काफी अनोखा है, जिसमें आपको मैटेलिक दीवार जैसा डिजाइन मिलता है।

TRENDING NOW

Stormbringer Gloo Wall skin

Stormbringer Gloo भी फ्री फायर मैक्स की लोकप्रियत ग्लू वॉल स्किन में से एक है, जिसे आप 599 डायमंड्स में पा सकते हैं। इस ग्लू वॉल स्किन में आपको एक खतरनाक ड्रैगन का चेहरा देखने को मिलता है, जो कि आपके दुश्मन को डराने के लिए काफी है। अगर आप हटकर ग्लू वॉल स्किन पाना चाहते हैं, तो आप इस स्किन को भी पा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language