19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में फॉलो करेंगे ये टिप्स तो जीत पाएंगे हर क्लोज फाइट

फ्री फायर मैक्स में क्लोज फाइट्स जीतने के लिए प्लेयर्स को खास स्किल की जरूरत होती है। ऐसे फाइट्स में प्लेयर्स अगर अपने हथियारों का सही से उपयोग नहीं करेंगे तो मुकाबला हार सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 14, 2023, 09:47 PM IST | Updated: Nov 15, 2023, 08:56 AM IST

free-fire-max-123

Story Highlights

  • फ्री फायर मैक्स में तेजी से रैंक बढ़ाने के लिए क्लोज फाइट्स जीतना पड़ता है।
  • क्लोज फाइट्स जीतने के लिए प्लेयर्स को खास स्किल की जरूरत पड़ती है।
  • प्लेयर्स अपनी इन स्किल के जरिए विरोधी टीम को चुटकियों में हरा सकते हैं।

Garena Free Fire MAX में कई बार प्लेयर्स कई तरह के क्लोज फाइट्स करते हैं। इन फाइट्स में प्लेयर्स को खास स्किल की जरूरत होती है, तभी वो विरोधी टीम के प्लेयर्स को गेम से बाहर कर सकते हैं। क्लोज फाइट मैच जीतने के बाद ही प्लेयर्स तेजी से रैंक प्राप्त कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स के हर मोड में क्लोज फाइट्स मुकाबले हो सकत हैं, जिनमें प्लेयर्स स्नाइपर या शॉटगन जैसे हथियार का इस्तेमाल करते हैं और फाइट जीत पाते हैं। इन क्लोज फाइट्स में चंद सेकेंड में ही विरोधी प्लेयर्स आपको निशाना बना सकते हैं, ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। इसलिए इसमें स्विफ्ट मूवमेंट और फाइट में तेजी से डिसिजन लेना पड़ता है।

क्लोज फाइट्स में ऐसे मिलेगी जीत

फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयल गेम में क्लोज रेंज गन फाइट्स में प्लेयर्स को सबसे पहले अपने गन कॉम्बिनेनशन और माइंडसेट का ध्यान रखना पड़ता है। क्लोज फाइट्स के लिए आवशयक हथियार उनके पास जरूर होना चाहिए और उन हथियारों का सही तरीके से चुनाव भी करना आना चाहिए। इस तरह से प्लेयर्स अपने विरोधियों को क्लोज गन फाइट्स में सही से मुकाबले दे सकेंगे। इससे अलावा उन्हें वीपन रिक्वॉइल कंट्रोल का भी ज्ञान जरूरी है।

वीपन रिक्वॉइल कंट्रोल के जरिए प्लेयर्स अपने हथियारों के मूवमेंट स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके बारे में प्लेयर्स को जानकारी होनी चाहिए, ताकि वो क्लोज गन फाइट में विनर बन सके। इसके अलावा प्लेयर्स को अपने हथियारों के हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) और उनके सेनसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में पता होना चाहिए।

थ्री फिंगर कस्टम सेटअप के जरिए प्लेयर्स स्विफ्ट मूवमेंट पैदा कर सकते हैं। इसमें प्लेयर्स अपने विरोधी प्लेयर्स के अटैक का जबाब दे सकेंगे। इसके अलावा प्लेयर्स को इस दौरान ग्लू वॉल का सही से उपयोग करना भी आना चाहिए। ग्लू वॉल के सही उपयोग से प्लेयर्स इन क्लोज गन फाइट्स में विरोधी टीम को हरा सकेंगे।

TRENDING NOW

ये हथियार हैं उपयोगी

Free Fire Max में प्लेयर्स के लिए कई तरह के वेपन्स हैं, जिनका इस्तेमाल वो क्लोज फाइट्स के लिए कर सकते हैं। इनमें शॉटगन्स, MAG-7 आदि शामिल हैं। ये हथियार जीरो नो रिक्वॉइल के साथ ज्यादा डैमेज करते हैं। MAG-7 की खास बात यह है कि यह एक बार में 89 डैमेज कर सकता है। इसके अलावा M1187 और M1014 जैसे अन्य शॉटगन भी हैं, जो क्लोज रेंज कॉम्बैट में उपयोगी साबित हो सकते हैं। वहीं, असॉल्ट राइफल्स की बात करें तो इनमें Groza, AK या M4A1 आदि शामिल हैं, जो क्लोज रेंज फाइट्स के लिए उपयोगी हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language