20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में प्रो प्लेयर्स के खिलाफ खेलते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी जीत

Free Fire Max में प्रो प्लेयर के खिलाफ जीतना बहुत मुश्किल है। कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो मैच में जीत प्राप्त की जा सकती है। आइए नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 07, 2024, 12:31 PM IST

FREE FIRE MAX REDEEM CODES FOR TODAY
Image: Garena

Story Highlights

  • Free Fire Max शानदार गेम है
  • इसमें प्रो प्लेयर के खिलाफ जीतना मुश्किल है
  • कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो हर मैच में जीता जा सकता है

Free Fire Max में बिगनर्स व प्रो प्लेयर्स की संख्या बराबर है और दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि, इसमें जीत केवल अनुभवी प्लेयर्स की होती है, क्योंकि उन्हें पता है कि मैच में जीत कैसे हासिल करनी है। अगर आप भी बिगनर हैं और प्रो प्लेयर के खिलाफ हमेशा हार जाते हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ बाते बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान गेम खेलते वक्त आपको रखना है। इससे आपको अनुभवी प्लेयर्स के खिलाफ जीतने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं…

सही लोकेशन पर लैंड करना

ज्यादातर प्लेयर्स मैच की शुरुआत में कहीं भी लैंड करते हैं और ज्यादा लूट न मिलने के कारण सर्वाइव नहीं कर पाते हैं। इसलिए कम भीड़-भाड़ वाली जगह पर उतरें और ज्यादा से ज्यादा लूट प्राप्त करें। इससे गेम में बने रहने में मदद मिलेगी और प्रो गेमर के खिलाफ खेलने पर बुलेट व मेडिकल किट की कभी कमी नहीं होगी।

हाई लोकेशन

फाइट के दौरान हाई लोकेशन पर होना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। ऊंचे स्थान पर होने से आप आसपास की जगह को सही से देख पाएंगे और विरोधी को टारगेट करने में भी आसानी होगी। वहीं, दुश्मन के लिए आपको लक्ष्य बनाना भी काफी कठिन होगा।

फाइट

फ्री फायर मैक्स में बिना सोचे समझे किसी भी फाइट में न कूदें। आप विरोधी का तभी सामना करें, जब आपके पास पर्याप्त वेपन हो। इसके अलावा, आपको किलेबंदी वाली जगहों और स्क्वाड पर हमला करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपको गेम में बने रहने में बहुत सहायता मिलेगी।

मेडिकल किट

गेम में देखा गया है कि ज्यादातर नए प्लेयर्स गन और ग्रेनेड तो कलेक्ट कर लेते हैं, लेकिन मेडिकल किट नहीं उठाते हैं। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। ये किट सबसे ज्यादा तब काम काम आती हैं, जब आपकी हेल्थ लो होती है। इससे आप खुद को रिवाइव कर सकते हैं।

TRENDING NOW

सेफ जोन

फ्री फायर मैक्स में सेफ जोन कम होता रहता है। इसमें बने रहना बहुत जरूरी है। अधिकतर नए प्लेयर्स इस जोन से बाहर होकर या फिर विरोधी के वार से घायल होकर बाहर रहकर नॉक आउट हो जाते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए सेफ जोन में बने रहने का प्रयास करें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language