23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में फ्री मिल रहा Phoenix Knight Bundle, पाने के लिए करें ये काम

Free Fire Max में कई टास्क मौजूद हैं, जिन्हें पूरा करने पर Phoenix Knight Bundle और EXP प्वाइंट्स मिल रहे हैं। इसके अलावा, लेग पॉकेट जैसे आइटम्स भी रिवॉर्ड्स के तौर पर दिए जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 23, 2024, 12:57 PM IST

Free Fire MAX (5)

Free Fire Max में कैरेक्टर, बंडल, आउटफिट, पेट, इमोट और गन स्किन जैसे गेमिंग आइटम्स मिलते हैं। इन अपग्रेड्स के इस्तेमाल से जीतने में मदद मिलती है। इन्हें प्राप्त करने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जो कि असली पैसों के साथ आते हैं। हालांकि, एक तरीका है, जिससे आप एक भी डायमंड खर्च किए बिना इन आइटम्स को हासिल कर सकते हैं। वो है टास्क।

फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले टास्क को पूरा करने पर शानदार रिवॉर्ड्स मिलते हैं। हम आपको यहां आर्टिकल में एक हफ्ते में मिलने टास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पूरा करने पर Phoenix Knight Bundle बंडल, Secret Clue और 400 EXP बिल्कुल मुफ्त में मिल रहे हैं।

Free Fire Max Tasks to get Attractive Rewards

टास्क 1. फ्री फायर मैक्स में टीम के साथ 10 मैच खेलने पर फोनिक्स नाइट बंडल मिल रहा है, जिसका इस्तेमाल आप 24 घंटे तक गेम में कर सकते हैं। इसके अलावा, यह टास्क पूरा करने पर 400 BP EXP भी दिए जा रहे हैं। इनके जरिए आप अपना लेवल बढ़ा सकते हैं।

टास्क 2. 300 मिनट गेम खेलने पर लेग पॉकेट इनाम के तौर पर दी जा रही है, जिसे आप अपनी टांग पर बांध सकते हैं। इससे आप गेम में ज्यादा लूट कैरी कर पाएंगे। ऊपर वाले टास्क की तरह इसमें 400 BP EXP मिल रहे हैं।

टास्क 3. Clash मोड में 20 मैच खेलने पर पांच Armor क्रेट दिए जा रहे हैं। यह क्रेट बहुत रेयर है और इसे आर्मर के लिए तैयार किया गया है। इसका प्रभाव BR और CS मोड में देखने को मिलता है।

TRENDING NOW

टास्क 4. लक रॉयल में 30 बार स्पिन करने पर दो पॉकेट मार्केट कार्ड मिल रहा है, जिसका इस्तेमाल हर मैच की शुरुआत में किया जाएगा।

कहां से क्लेम करें रिवॉर्ड्स

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • राइट कॉर्नर में बने स्टार्ट बटन के ऊपर टैप करें।
  • यहां पर कई गेम मोड मिलेंगे, जिसमें किसी एक को चुनकर मैच में एंटर करें।
  • इसके बाद होम स्क्रीन में बने मिशन सेक्शन में जाएं।
  • यहां जो मिशन पूरे हो गए हैं, उस पर क्लिक करके रिवॉर्ड प्राप्त करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language