Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 16, 2024, 11:31 AM (IST)
Free Fire MAX प्लेयर्स के लिए रिवॉर्ड पाने का नया तरीका गेम में आ गया है। लोकप्रिय बैटल रॉल गेम में एक नया इवेंट Free Fire MAX Super Void Bizon चल रहा है। इस इवेंट को Faded Wheel के तौर पर लाया गयाहै। इसका मतलब है कि गेमर्स को स्पिन करना होगा। हालांकि, इसके पहले उन्हें प्राइज पूल में से उन दो आइटम को हटाना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। आइये, इवेंट की सारी डिटेल जानते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स में Super Void Bizon इवेंट लाइव हो गया है। यह इवेंट लगभग एक हफ्ते के लिए गेम में आया है। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर कई आइटम जैसे Bizon- Super Void गन स्किन, क्यूब फ्रैगमेंट, सपोर्ट्स कार, सप्लाई क्रेट, पैराशूट, Armor Crate, वेपन लूट क्रेट, लूट बॉक्स, पेट फूड मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
गेमर्स को इन्हें पाने के लिए स्पिन करना होगा। हालांकि, स्पिन करने से पहले पूरे प्राइज पूल में से उन दो आइटम को हटाना होगा, जो वे पाना नहीं चाहते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
इस तरह गेमर्स सभी आइटम पा सकेंगे। यहां खर्च होने वाले डायमंड इन-गेम स्टोर से इन आइटम्स को खरीदने के लिए खर्च होने वाले डायमंड की संख्या में बहुत कम है।