
Free Fire Max में जीत हासिल करने में जितना काम गन स्किन, ग्लूवॉल, पेट्स और कैरेक्टर जैसे आइटम्स आते हैं, उतनी ही सेंसिटिविटी सेटिंग भी आती हैं। इसमें बदलाव करके गेमप्ले को बेहतर बनाया जा सकता है। हर डिवाइस की सेटिंग अलग होती है। इसलिए हम आपको इस खबर में सेंसिटिविटी सेटिंग की जनरल रेंज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने गेमप्ले में सुधार ला सकेंगे। इससे आप ज्यादा किल निकाल पाएंगे और आपका लेवल भी तेजी से बढ़ेगा।
फ्री फायर मैक्स की सेंसिटिविटी सेटिंग को 1 से 100 रेंज के बीच सेट किया जा सकता है। नीचे जनरल सेटिंग रेंज के बारे में बताया गया है।
जनरल: 90 से लेकर 100 तक
रेड डॉट: 60 से लेकर 75 तक
2X स्कोप: 90 से लेकर 99 तक
4X स्कोप: 95 से लेकर 99 तक
स्नाइपर स्कोप: 20 से लेकर 30 तक
फ्री लुक: 50 से लेकर 75 तक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर जनरल सेटिंग रेंज बताई गई है। इसे आप अपने स्मार्टफोन के अनुसार भी सेट कर सकते हैं। एक बार सेटिंग में रेंज फिक्स करने के बाद ट्रेनिंग ग्राउंड में जाकर सेटिंग की टेस्टिंग करें। यदि खेलने में दिक्कत आ रही है, तो रेंज को अपने हिसाब से घटा या बढ़ा लें।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. सेटिंग सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको सेंसिटिविटी सेटिंग का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब यहां रेंज को सेट करें।
5. सही सेटिंग लगने बाद बाहर आ जाएं। अगर सेटिंग सही नहीं लग रही है, तो आप रेंज को डिफॉल्ट कर दें। इससे सेटिंग डिफॉल्ट रेंज पर सेट हो जाएगी।
अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो फ्री फायर मैक्स में जल्द नया इवेंट आने वाला है। यह बोनस टॉप-अप इवेंट होगा, जिसमें गेमर्स को डायमंड खरीदने पर अतिरिक्त डायमंड बोनस के तौर पर मिलेंगे। यानी कि अगर कोई 100 डायमंड खरीदता है, तो उसे उसके साथ 100 एक्सट्रा डायमंड मिलेंगे। इससे प्लेयर्स 100 की कीमत में 200 डायमंड प्राप्त कर सकेंगे।
कयास लगाएं जा रहे हैं कि यह बोनस इवेंट 12 अप्रैल से लाइव होगा, लेकिन गेम डेवलपर गरेना ने अभी तक इस इवेंट की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language