comscore

Free Fire Max की सेटिंग में करें ये बदलाव, सुधार जाएगा गेमप्ले, आसानी से मिलेगी जीत

Free Fire Max में सेंसिटिविटी सेटिंग का अलग महत्व है। इसमें बदलाव करके आप अपने गेम को सुधार सकते हैं, जिससे आप अंत तक सर्वाइव कर पाएंगे। साथ ही, गेम में ज्यादा से ज्यादा नॉक आउट भी निकाल सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 11, 2024, 10:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में सेंसिटिविटी सेटिंग का अलग महत्व है
  • इसमें बदलाव करके गेमप्ले को सुधारा जा सकता है
  • इससे गेम में बने रहने में बहुत मदद मिलती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में जीत हासिल करने में जितना काम गन स्किन, ग्लूवॉल, पेट्स और कैरेक्टर जैसे आइटम्स आते हैं, उतनी ही सेंसिटिविटी सेटिंग भी आती हैं। इसमें बदलाव करके गेमप्ले को बेहतर बनाया जा सकता है। हर डिवाइस की सेटिंग अलग होती है। इसलिए हम आपको इस खबर में सेंसिटिविटी सेटिंग की जनरल रेंज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने गेमप्ले में सुधार ला सकेंगे। इससे आप ज्यादा किल निकाल पाएंगे और आपका लेवल भी तेजी से बढ़ेगा। news और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max Sensitivity Settings

फ्री फायर मैक्स की सेंसिटिविटी सेटिंग को 1 से 100 रेंज के बीच सेट किया जा सकता है। नीचे जनरल सेटिंग रेंज के बारे में बताया गया है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री

जनरल: 90 से लेकर 100 तक
रेड डॉट: 60 से लेकर 75 तक
2X स्कोप: 90 से लेकर 99 तक
4X स्कोप: 95 से लेकर 99 तक
स्नाइपर स्कोप: 20 से लेकर 30 तक
फ्री लुक: 50 से लेकर 75 तक news और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

जरूरी बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर जनरल सेटिंग रेंज बताई गई है। इसे आप अपने स्मार्टफोन के अनुसार भी सेट कर सकते हैं। एक बार सेटिंग में रेंज फिक्स करने के बाद ट्रेनिंग ग्राउंड में जाकर सेटिंग की टेस्टिंग करें। यदि खेलने में दिक्कत आ रही है, तो रेंज को अपने हिसाब से घटा या बढ़ा लें।

सेटिंग में बदलाव करने के लिए अपनाएं ये स्टेप :-

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. सेटिंग सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको सेंसिटिविटी सेटिंग का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब यहां रेंज को सेट करें।
5. सही सेटिंग लगने बाद बाहर आ जाएं। अगर सेटिंग सही नहीं लग रही है, तो आप रेंज को डिफॉल्ट कर दें। इससे सेटिंग डिफॉल्ट रेंज पर सेट हो जाएगी।

गेम में आ रहा नया इवेंट

अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो फ्री फायर मैक्स में जल्द नया इवेंट आने वाला है। यह बोनस टॉप-अप इवेंट होगा, जिसमें गेमर्स को डायमंड खरीदने पर अतिरिक्त डायमंड बोनस के तौर पर मिलेंगे। यानी कि अगर कोई 100 डायमंड खरीदता है, तो उसे उसके साथ 100 एक्सट्रा डायमंड मिलेंगे। इससे प्लेयर्स 100 की कीमत में 200 डायमंड प्राप्त कर सकेंगे।

कयास लगाएं जा रहे हैं कि यह बोनस इवेंट 12 अप्रैल से लाइव होगा, लेकिन गेम डेवलपर गरेना ने अभी तक इस इवेंट की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।