
Free Fire Max में मिलने वाली Scar और Mini UZI सबसे घातक गन्स हैं। इन दोनों गन की मदद से मिड और क्लोज रेंज की फाइट जीती जा सकती है। अच्छी बात यह है कि इन गन की पावर को स्किन का इस्तेमाल करके और बढ़ाया जा सकता है। इन स्किन को आमतौर पर डायमंड खर्च पाया जा सकता है, लेकिन गेम में एक खास इवेंट लाइव हुआ है। इससे इन दोनों वेपन के लिए स्किन फ्री में प्राप्त की जा सकती है। आइए यहां जानते हैं फ्री फायर मैक्स के खास इवेंट की डिटेल…
Free Fire Max का यह Scar x Mini UZI इवेंट है, जो अगले 15 दिन तक लाइव रहेगा। इस बीच गेमर्स स्कार और मिनी यूजी गन के लिए शानदार वेपन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, Universal रिंग टोकन भी पाने का मौका मिलेगा।
गेमिंग इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड को पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के बाद ही रिवॉर्ड मिलेगा। ऊपर बताए गए इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड और 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स का यह लक रॉयल इवेंट है। इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड आपकी किस्मत पर निर्भर करेंगे।
Author Name | Ajay Verma
Select Language