comscore

Free Fire Max में The Beast और Glistening Daystar स्किन फ्री पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max Scar x Mini UZI इवेंट बेहद खास है। इससे शानदार वेपन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इन खास स्किन की वेपन की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी और किल निकालने में आसानी होगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 15, 2025, 09:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में मिलने वाली Scar और Mini UZI सबसे घातक गन्स हैं। इन दोनों गन की मदद से मिड और क्लोज रेंज की फाइट जीती जा सकती है। अच्छी बात यह है कि इन गन की पावर को स्किन का इस्तेमाल करके और बढ़ाया जा सकता है। इन स्किन को आमतौर पर डायमंड खर्च पाया जा सकता है, लेकिन गेम में एक खास इवेंट लाइव हुआ है। इससे इन दोनों वेपन के लिए स्किन फ्री में प्राप्त की जा सकती है। आइए यहां जानते हैं फ्री फायर मैक्स के खास इवेंट की डिटेल… news और पढें: Free Fire Max redeem codes 21 December: मुफ्त पाएं Diamonds-Bundle, नए रिडीम कोड्स की एंट्री

Free Fire Max Event

Free Fire Max का यह Scar x Mini UZI इवेंट है, जो अगले 15 दिन तक लाइव रहेगा। इस बीच गेमर्स स्कार और मिनी यूजी गन के लिए शानदार वेपन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, Universal रिंग टोकन भी पाने का मौका मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 December 2025: मुफ्त मिलेंगी weapon skins और आउटफिट्स जैसी चीजें, जल्द करें

मिलने वाली वेपन स्किन

  • Scar-The Beast
  • Scar- Glistening Daystar
  • Mini UZI-Space Expedition
  • Mini UZI-Space Trip

स्किन के लिए क्या करना होगा ?

गेमिंग इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड को पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के बाद ही रिवॉर्ड मिलेगा। ऊपर बताए गए इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड और 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स का यह लक रॉयल इवेंट है। इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड आपकी किस्मत पर निर्भर करेंगे। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

टोकन से भी पाई जा सकती है स्किन

  • आप गेम में मिलने वाले यूनिवर्सल टोकन से भी वेपन स्किन पा सकते हैं :-
  • द-बीस्ट गन स्किन को 200 टोकन खर्च करके पाया जा सकता है।
  • ग्लिस्टिंग डेस्टार भी 200 टोकन एक्सचेंज करने पर मिल रही है।
  • 150 टोकन एक्सचेंज करके Paradise स्किन पाई जा सकती है।
  • Space Expedition, Space Trip और Space Voage स्किन को भी 200 व 175 टोकन एक्सचेंज करके प्राप्त किया जा सकता है।

कैसे एक्सेस करें इवेंट ?

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • हाइलाइट सेक्शन में जाने पर आपको इवेंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आप यहां स्पिन बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा सकेंगे।