
Free Fire MAX में एक नया इवेंट Scar Ring लाइव हो गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह इवेंट प्लेयर्स को धमाकेदार व स्टाइलिश गन स्किन ऑफर करने वाला है। ये गन स्किन न केवल आपके वेपन के लुक को एन्हैंस्ड करेंगी ब्लकि इन वेपन्स के जरिए आप फ्री फायर मैक्स में अपने दुश्मन को चारों खाने चित कर सकते हैं। हालांकि, इस इवेंट में ज्यादा स्कार मौजूद नहीं है। आप इस इवेंट के जरिए 3 स्कार को पा सकते हैं। आइए जानते हैं इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Free Fire MAX के नए Scar Ring इवेंट को 13 अप्रैल को लाइव किया गया है, जो कि 14 दिन तक ही लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स स्टाइलिश गन स्किन मिल रहे हैं। यह गन स्किन न केवल आपके वेपन को नया लुक देंगी बल्कि इसकी ताकत पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इन गन स्किन को पाने के लिए आपको इन-गेम करेंसी यानी डायमंड का इस्तेमाल करना होगा। Free Fire MAX गेम में डायमंड्स असली पैसों से खरीदे जाते हैं। ऐसे में यदि आपके पास पर्याप्त डायमंड्स होंगे, तभी आप इन धांसू गन स्किन का पा सकते हैं।
Free Fire MAX के इस इवेंट के जरिए तीन अलग-अलग गन स्किन दी जा रही हैं, जिसमें Glistening Daystar, Scar Paradise और Scar- The beast शामिल है। स्पिन की कीमत की बात करें, तो एक स्पिन के लिए आपको 20 डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा, 10+1 स्पिन के लिए आपको 200 डायमंड्स देने होंगे। हर स्पिन में आपको एक रिवॉर्ड प्राप्त होगा, जिसमें कई ईनाम शामिल हैं।
1. Scar – Glistening Daystar (इस गन स्किन में आपको डबल Armor Penetration और सिंगल रेट ऑफ फायर मिलता है।)
2. Scar – The Beast (इस गन स्किन में डबल डैमेज और सिंगल एक्यूरेसी मिलती है।)
3.Scar – Paradise (इस गन में Reload Speed व Rate of Fire जैसी खूबियां मिलती है)
4.100x Universal Ring Tokens
5.10x Universal Ring Tokens
6.5x Universal Ring Tokens
7.3x Universal Ring Tokens
8.2x Universal Ring Tokens
9.1x Universal Ring Token
Scar – Glistening Daystar के लिए आपको 250 यूनिवर्सल रिंग टोकन चाहिए होंगे। वहीं, Scar – The Beast के लिए 225 यूनिवर्सल टोकन की जरूरत होगी। इसके अलावा, Scar – Paradise के लिए 175 यूनिवर्सल रिंग टोकन चाहिए होंगे। कई यूजर्स के पास ये यूनिवर्सल टोकन पहले से मौजूद होते हैं। एक स्पिन के साथ यदि आपको और रिंग टोकन मिलते हैं, तो आप उसके एक्सचेंज में भी इन गन स्किन को पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language